Home / ब्लॉग / रेणु जी की कविता ‘मेरा मीत सनीचर!’

रेणु जी की कविता ‘मेरा मीत सनीचर!’

आज फणीश्वरनाथ रेणु का जन्मदिन है. आज उनकी एक कविता पढते हैं जिसमें उनकी वही किस्सागोई है, उनकी कहानियों जैसे ही भोला एक पात्र है और वही जीवंत परिवेश. जाने क्या है इस कविता में कि जब भी पढता हूँ आँखें पनियाने लगती हैं. आप में से बहुतों ने पढ़ी होंगी लेकिन आज जानकी पुल पर पढ़िए.
पद्य नहीं यह, तुकबंदी भी नहीं, कथा सच्ची है
कविता-जैसी लगे भले ही, ठाठ गद्य का ही है.
बहुत दिनों के बाद गया था, उन गांवों की ओर
खिल-खिल कर हँसते क्षण अब भी, जहाँ मधुर बचपन के
किंतु वहां भी देखा सबकुछ अब बदला-बदला-सा
इसीलिए कुछ भारी ही मन लेकर लौट रहा था.
लंबी सीटी देकर गाड़ी खुलने ही वाली थी
तभी किसी ने प्लेटफार्म से लंबी हांक लगाई,
‘अरे फनीसरा!’ सुनकर  मेरी जान निकल आई थी,
और उधर बाहर पुकारनेवाला लपक पड़ा था
चलती गाड़ी का हत्था धर झटपट लटक गया था
हांक लगाता लेकर मेरा नाम पुनः चिल्लाया—
‘अरे फनीसरा, अब क्यों तू हम सबको पहचानेगा!’
गिर ही पड़ता, अगर हाथ धर उसे न लेता खींच.
अंदर आया, तब मैंने उसकी सूरत पहचानी.
‘अरे सनीचरा!’ कहकर मैं सहसा ही किलक पड़ा था.
बचपन का वह यार हमारा ज़रा नहीं बदला था—
मोटी अकल-सकल-सूरत, भोंपे-सी बोली उसकी,
तनिक और मोटी, भोंड़ी, कर्कश-सी मुझे लगी थी.
पढ़ने-लिखने में विद्यालय का अव्वल भुसगोल
सब दिन खाकर मार बिगड़ता चेहरे का भूगोल
वही सनिचरा? किंतु तभी मेरे मुँह से निकला था—
“कुशल-क्षेम सब कहो, सनिचर भाई तुम कैसे हो?”
बोला था वह लगा ठहाका- “हमरी क्या पूछो हो?
हम बूढ़े हो चले दोस्त, तुम जैसे के तैसे हो!”
बात लोककर अपनी बात सुनाने का वह रोग
नहीं गया उसका अब भी, मैंने अचरज से देखा
मुझे देखकर इतना खुश तो कोई नहीं हुआ था!
मौका मिलते ही उसने बातों की डोरी पकड़ी
अब फिर कौन भला उसकी गाड़ी को रोक सकेगा?
“सुना बहुत पोथी-पत्तर लिख करके हुए बड़े हो,
नाम तुम्हारा फिलिम देखने वाले भी लेते हैं
और गाँव की रायबरेली(लाइब्रेरी) में किताब आई है
मेला चल(मैला आँचल) क्या है? यह तुमरी ही लिखी हुई है?
तुम न अगर लिखते तो लिखता ऐसा था फिर कौन?
बोर्डिंग से हर रात भागकर मेला देखा करता था
इसीलिए अब सबको, मेला चलने को कहते हो
मैंने समझा ठीक, काम यह तुम ही कर सकते हो.
अरे, याद है वह नाटक जिसमें तुम कृशन बने थे
दुर्योधन के मृत सैनिक का पाट मुझे करना था
ऐन समय पर पाट भूल उठ पड़ा और बोला था—
नहीं रहेंगे हम कौरव संग, ले लो अपना पाट,
सभी मुझे जीते-जी ले जायेंगे मुर्दा-घाट
आँख मूँद सह ले अब ऐसा मुरख नहीं सनिचरा
कौरव दल में मुझे ठेल, अपने बन गया फनिसरा
किशुन कन्हैया चाकर सुदरसनधारी सीरी भगवान
रक्खो अपना नाटक थेटर हम धरते हैं कान
जीते-जी हम नहीं करेंगे यह मुर्दे का काम
और तभी दुरनाचारज ने फेंका ताम खड़ाम
बाल-बाल बचकर मैंने उसको ललकारा था—
मास्टर साहब, क्लास नहीं यह नाटक का स्टेज
यहाँ मरा सैनिक भी उठ तलवार चला सकता है
असल शिष्य से गुरु को अब तक पाला नहीं पड़ा था
याद तुम्हें होगा ही आखिर पट्टाछेप हुआ था!”
“खूब याद है!”— मैं बोला— “वह घटना नाटक वाली
लिखकर मैंने ब्राडकास्ट कर पैसे प्राप्त किये हैं
उस दिन अंदर हँसते-हँसते, हम सब थे बेहाल
दर्शक समझ रहे थे लेकिन, देखो किया कमाल
पाट नया कैसा रचकर के डटकर खेल रहा है
भीतर से इसका ज़रूर पांडव से मेल रहा है.”
मैंने कहा— “आज भी जी भरकर मन में हँसता हूँ
आती है जब याद तुम्हारी, याद बहुत आती है!”
वह बोला—“चस्का नाटक का अब भी लगा हुआ है
जहाँ कहीं हो रहा डरामा, वहीं दौड़ जाता हूँ
लेकिन भाई कहाँ बात वह, अपना हाय ज़माना!
पाट द्रोपदी का करती है अब तो खूद ज़नाना!”
नाटक से फिर बात दीन-दुनिया की ओर मुडी तो
उसके मुखड़े पर छन-भर मायूसी फ़ैल गई थी
लंबी सांस छोड़ बोला था, “सब फांकी है यार
सभी चीज़ में यहाँ मिलावट खांटी कहीं नहीं है
कुछ भी नहीं पियोर प्यार भी खोटा ही चलता है
गांवों में भी अब बिलायती मुर्गी बोल रही है!”
मैंने पूछा—“खेती-बारी या करते हो धंधा?
बही-रजिस्टर कागज़-पत्तर लेकर के झोली में
कहाँ चले हो यार सनीचर? यह पहले बतलाओ!”
“खेती-बारी कहाँ कर सका” वह उदास हो बोला—
“मिडिल फेल हूँ, मगर लाज पढुआ की तो रखनी थी
अपना था वह दोस्त पुराना फुटबॉलर जोगिन्दर
नामी ठेकेदार हो गया है अब बड़ा धुरंधर
काम उसी ने दिया, काम क्या समझो बस आराम
सुबह-शाम सब मजदूरों के ले-लेकर के नाम
भरता हूँ हाजिरी बही ‘हाज़िर बाबू’ सुन करके
इसीलिये सब मुझे हाजिरी बाबू ही कहते हैं.
भले भाग से मिले दोस्त तो एक अरज करता हूँ
सुना सनीमा नाटक थेटर वाले मित्र तुम्हारे
बहुत बने हैं बम्बई, दिल्ली, कलकत्ता में
अगर किसी से कहकर कोई पाट दिला दो एक बार भी!”
तभी अचानक गडगड करती गाड़ी पुल पर दौडी
“छूट गया कुरसेला टीशन, पीछे ही!” वह चौका,
“अच्छा कोई बात नहीं ‘थट्टी डाउन’ धर लेंगे
ऐन हाजिरी के टाइम पर साईट पर पहुंचेंगे
कहा-सुना सब माफ करोगे, लेकिन याद रखोगे
बचपन के सब मित्र तुम्हारे, सदा याद करते हैं
गाँव छोड़कर चले गए हो शहर, मगर अब भी तुम
सचमुच गंवई हो, सहरी तो नहीं हुए हो!
इससे बढ़कर और भला क्या हो सकती है बात
अब भी मन में बसा हुआ है इन गाँवों का प्यार!”
इससे आगे एक शब्द भी नहीं सका था बोल
गला भर गया, दोनों आँखें डब-डब भर आईं थीं
मेरा भी था वही हाल, मुश्किल से बोल सका था
“ज़ल्दी ही आऊंगा फिर” पर आँखें बरस पड़ी थीं.
पद्य नहीं यह, तुकबंदी भी नहीं, किंतु जो भी हो
दर्द नहीं झूठा जो अब तक मन में पाल रहा हूँ.
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

14 comments

  1. आभार इस प्रस्तुति के लिए!
    आँखें भर आयें तो अचरज नहीं
    ये भावों का निश्छल समंदर है…
    मन भीग जाए तो अचरज नहीं!

  2. इससे बढ़कर और भला क्या हो सकती है बात

    अब भी मन में बसा हुआ है इन गाँवों का प्यार ..

  3. sach aankho ne terna shuru kar diya padhkar, aur hum bhi lout gaye bachpan me ye kahani se nikli kavita unki sunkar.

  4. renu style

  5. Bahut Shukriya…!

  6. प्रभात जी नौर भर आए

  7. फणिश्वर के जीवन का एक और प्रांगण। ये तो मुझसे भी अछूता रह गया था। फनिसरा का सनिचरा जाने कहां बहा ले गया है…, उबरूं-लौटूं तो प्रभात जी आपका शुक्रिया अदा करुंगा।

  8. haan waakai me khud ko fanisar manane ko majboor ho gai… jaise lag raha tha ki apne gaaon se meri train choot rahi thi aur sanichar mujhe mil gaya… ufffff….
    apne gaaonn (Harakhuaan, dist Gopalganj Bihar) se shayad mai bahut door reh rahi thi magar achanak is kavita ne pahuncha diya mujhe gaaon…..
    kiska shukriyaa karun….nahin jaanti

  9. ओह…सच में डबडबा गयी आँखें….काश अभी भी जिंदगी इतनी ही मासूम,भोली,साफगोई वाली होती….क्या बिम्ब ले आये हैं..रेणु….
    सब कुछ समेटे..सचमुच शहरी हो अभी हुवे नहीं..
    प्रभात जी लाख लाख शुक्रिया….इतनी सुन्दर रचना पढाने के लिए…..

  10. बेहतरीन…बहुत शुक्रिया इस रेणु जी की इस याद के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *