Home / ब्लॉग / ‘कथा’ पत्रिका का पुनर्प्रकाशन

‘कथा’ पत्रिका का पुनर्प्रकाशन

‘कथा’ पत्रिका का नाम आते ही मार्कंडेय जी याद आते हैं. यह खुशी की बात है कि उनकी मृत्यु के बाद उस पत्रिका का प्रकाशन फिर शुरु हुआ है. संपादन कर रहे हैं युवा कथाकार अनुज. इसका नया अंक मीरांबाई पर एकाग्र है. प्रस्तुत है इस सुन्दर संयोजित अंक का सम्पादकीय- जानकी पुल. 
——————————————————————————————-

            यह महजएकसंयोगहैकिआज18 मार्चहैऔरमैंमार्कण्डेयकीकथाऔरअपनेजीवनकायहपहलासंपादकीयलिखनेबैठाहूँ।आजहीकेदिनवर्ष2010 कोमार्कण्डेयहमसबकोछोड़इसदुनियासेचलेगएथे।  हमसबइसतथ्यसेअवगतहैंकिजबएकसाहित्यकारइसदुनियासेजाताहैतो, वहतोचलाजाताहैलेकिनअपनेपीछेछोड़जाताहैजानेकितनेसुलझेअनसुलझेअपनेविचार, अपनेआदर्शऔरअपनेढेरसारेअधूरेसपने।मार्कण्डेयभीइसीतरहअपनेपीछेछोड़गएहैं, अपनेआदर्श, कईकईअधूरेसपनेऔरछोड़गएहैंकथाकीयहजिम्मेवारी। 
जब मार्कण्डेयजीकीबड़ीबेटीडॉ. स्वस्तिसिंहनेमुझेइलाहाबादआनेकाआदेशदियाऔरमुझसेकथाकोआगेप्रकाशितकरतेरहनेकीअपनीयोजनाबतातेहुएइसकेसंपादनकीमहतीजिम्मेवारीमुझेसौंपनेकीबातकी, तोएकबारगीमैंजैसेसिहरसागया।मैंजानताथाकिमार्कण्डेयकेजूतेमेंपाँवडालनाआसानहोगा।लेकिनस्वस्तिजीकेआदेशकोटालनाऔरउन्हेंयहसमझालेनाकिकथाजैसीपत्रिकाकासंपादनमेरीहैसियतसेबाहरकीचीजहै, ऊँटकोनावपरबैठानेसेकमथा। आखिरकारमुझेहामीभरनीपड़ीथी।हालांकिमैंनेमार्कण्डेयकेजूतेमेंपाँवतोडालदियाथा, लेकिनजूतेथेकिसम्भालेनहींसम्भल रहे थे। जैसेएकछोटाबच्चाअपनेपिताकेजूतोंकोपहनकरउसेघसीटताहुआपूरेघरमेंघूमतारहताहै, शुरूआतसेआखिरतकमेरीभीहालतकुछवैसीहीरहीथी।अबजूतेथोड़ेबहुतढीलेहोतेतोएकदोसुखतलेडाललेता, लेकिनयहाँतोपाँवक्या, मेरापूराकापूरा
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

8 comments

  1. मुझे यह शोध पत्रिका बहुत पसंद आई। जितना पढ़ पाया हूँ उतने में से नामवर सिंह का आलेख 'साहित्य के इतिहास में मीराँ', इरफ़ान हबीब का शोध आलेख 'मध्यकालीन भारत समाज में स्त्री' (जिसका अनुवाद खुद संपादक अनुज ने किया है), विश्वनाथ त्रिपाठी तथा मैनेजर पांडेय के लेख एवं गुलजार से मीराँ पर ओमा शर्मा की बात बहुत अधिक पसंद आये। इतनी ही मेहनत से इसके आगामी अंक निकलते रहे तो अनुज एक मिसाल बन जाएँगे।

  2. अनुज जी ने कथा के लिए अपनी जितनी रचनात्‍मक उर्जा लगाया उसकी जितनी तारिफ की जाए कम है उनके परश्रिम के परिणामस्‍वरूप ही कथा पुनः आ पाई उनसे यही उम्‍मीद है कि कथा बाजार के दबाव, अटपटे विमर्श और किसी बेकार के वितंडाबाद से बचते हुए हिन्‍दी साहित्‍य में रचनात्‍मकता की नई कथा गढेगी जिसकी बात उन्‍होंने संपादकीय संकल्‍प में किया भी है. हम कथा पत्रि‍का की उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हैं…

  3. पंकज कुमार

    कथा पत्रिका के प्रारम्भ से सारे अंक कहाँ से उपलब्ध हो सकेंगे??

  4. कथा पत्रिका में अपनी कहानियाँ भेजे कैसे ?

  5. Certains fichiers photo privés que vous supprimez sur votre téléphone, même s’ils sont définitivement supprimés, peuvent être récupérés par d’autres.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *