Home / ब्लॉग / समय चुप रहने का नहीं बल्कि चुप रहकर बोलते जाने का है

समय चुप रहने का नहीं बल्कि चुप रहकर बोलते जाने का है

ऋतु कुमार ऋतु। आप लोगों में से बहुत कम इस नाम से वाकिफ होंगे,उससे भी कम उसकी रची कविताओं से। उसके जीवन से तो सबसे कम। उसका परिचय और इतिहास इतना ही है कि वह उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में 29 मार्च 1970को जन्मा और 15 अगस्त 2009 को जिस्म की बंदिश से आजाद हो गया… कि वह मात्र दसवीं पास था… कि वह दुकानों में पानी पिलाने का काम करता था… कि वह खाता कम, पढ़ता ज्यादा था… कि उसने एकतरफा प्रेम किया… प्रेमिका के नाम पर अपना नाम रामलखन यादव से बदलकर ऋतुकुमार ऋतुरख लिया… कि उसने साहित्य के शीर्षधारियों की मनाही के बावजूद एक पीडि़त स्त्री को पत्नी का दर्जा दिया… और विवाह के ग्यारह महीने के भीतर ही एक असाध्य बीमारी ने उसकी जान ले ली…। कि उसका जीवन के अंतिम ग्यारह महीनों में उस साहित्य से मोहभंग होने लगा था जो उसके फेफड़ों का आक्सीजन था… कि जो अपनी किताबें कबाडि़यों को बेचने लगा… कि उसके घर में साहित्य-विचार की जगह सामानों ने लेनी शुरू कर दी… वह पागल हो चला था या समय ने ही अपनी संवेदना खो दी थी… प्रेम भारद्वाज 
==============================

इस नाउम्मीदी की कायनात में
जब धूप आग की तरह की बरस रही थी 
मैं निर्वस्त्र बदन ठंड में ठिठुर रहा था 
और आने वाली सर्वथा किसी 
अपरिचित आपदा से आशंकाग्रस्त था
चारों ओर था सब कुछ अनजान 
और भंवर की तरह घूम रहा था 
मेरा मस्तिष्क पत्थरों में दबा पड़ा था कहीं 
और भुलभुलाती हुई धूल में से
मेरे विचार कहीं भागे जा रहे थे
मेरा शरीर राख होने के लिए व्यग्र था 
लेकिन ठंड से बेनिजात था     
मेरी आत्मा पर बर्फ गिर रही थी चुपचाप लगातार 
मेरी अस्मिता ढूंढ़ रही थी 
थोड़े से सुकून और गर्माहट के साथ किंचित बची आशा 
और वह समुद्र जिसमें डूबकर 
मिल सके उसे बच पाने की उम्मीद 
इस नाउम्मीदी की कायनात में…
( 1999 ) 
और कुछ नहीं तो प्रश्न 
हमसे हमारा घर पूछकर 
उन्होंने हमारा अपमान किया 
सद्भावनाओं का कोई अर्थ नहीं रहा 
मेरे खयाल से बस इतना ही काफी है 
कि मेरा घर पूरी दुनिया है 
खत्म हो रही दुनिया के लिए वक्त कितना कम है 
कि हम कुछ करें उसे बचाने के लिए 
जहां जीवन पलता है 
आखिर वे कौन हैं 
अदृश्य सीमाएं लांघकर चले आते हैं जो 
नष्ट करने हमारी नसों का लोहा 
भला ऐसी कौन सी होगी युक्ति 
कि जिससे बचा रहे जीवन थोड़े से थोड़ा 
और चलती रहे सांसें…
(1991)   
कुछ लोगों के पास घर 
कुछ लोगों के पास घर होते हैं 
मगर वे घर में नहीं रहते
कुछ लोगों के पास घर नहीं होते वे घर ढूंढ़ते हैं
कुछ लोग घर बनाते-बनाते मर जाते हैं
और घर कभी बन नहीं पाता
कुछ लोग बेघर पैदा होते हैं और बेघर ही मर जाते हैं…
(1992)
  
अगर 
अगर समा पाता ब्रह्माण्ड मेरी बाहों में
तो चला जाता मैं लिए वहीं कहीं जहां 
जीवन मृत्यु की जरूरत न होती कतई 
इस अंधेरे से बेहतर अगर समझ पाता मैं
कि मुझे निगल न सकेगा कोई खौफ 
कोई खतरनाक बीमारी जकड़ न सकेगी मुझे
किसी अंधियारे बियाबान में
भटका न सकेगी कोई मौत 
तो मैं लिए आता जन्मजात सूर्य की कतारें 
और कहीं भी जल जाता 
आदिम-गंध के अनजान प्रदेश में
अगर मैं कह देता खुद से कि तुम मात्र एक भ्रम हो
और इस धरती के जीव-जंतुओं से कि ढूंढ़ों
ईश्वर या उसके विपर्यय के भार का कोई शब्द 
तो तुम्हारी स्वतंत्रता सुनिश्चित है 
अगर मैं चाहता तमाम भीषण नरसंहार  के बदले
लबलबाती हुई करुणा तो कम पड़ गए होते तुम्हारे आंसू
और मेरे शब्दों का अर्थ चुक गया होता 
अगर मैं बता पाता कि कैसे गरुआ रही है धरा मेरे सिर पर  
और कैसी मार से छिन गया मेरा विश्वास घर लौटने की खातिर 
और कह पाता कि किन अनिच्छाओं की अंधेरी बस्तियों में
गुजार दीं मैंने ताजा सुबहें 
अब वे न मिल सकेंगी मुझको न मैं लौट सकूंगा 
अगर मैं रह पाता बगैर प्यार के 
बिना किसी की चाह के 
बिना मेहनत की गंधाती तड़प के 
और कह पाता हर किसी से सीधी सच्ची बात 
कि यह अपने लिए नहीं यह सबके लिए है
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

11 comments

  1. janaki pul ka aabhaar …jisne gumnaam kavi ki behtareen rachnaon…uske rachna sansaar se parichit karaya aur tathakathit saahityik samaj ki uski …uske lekhan ki upeksha ko jagjaahir bhi kiya….badhai..

  2. jeevan ki aag mein tapi hui kavitayen.abhar jankipul.

  3. भूमिका ने ही रचनाओँ को पढ़ने इसमेँ डूबने समझने के लिये प्रेरित किया
    वाकई रचनायेँ मर्म को भेदती हैँ भीतर की छटपटाहट को व्यक्त करती हैँ
    अदभुत
    सार्थक संयोजन के लिये आभार

  4. bahut acchi kavitae hai , aise logo ko sahitya ke mathadish kabhi nahi dekhte we kewal apne aas pas ke char paanch lagua bhaguo ko mahan banane ke lea pryasrat rehte hai…. sharm karni chaehea mathadesho ko kher ek acche kavi ka dunia se is tarah jaan is dunia ke lea chati ki baat hai , dhumil bhi ise trah jaldi chale gaye tha , acche log jaldi chale jaate hai , bure logo se to bhagwan bhi darta hai islea unhe yahi narklok main sadne ke lea chora hua hai
    badhai ho…

  5. मार्मिक कवितायेँ और कवि का संक्षिप्त जीवन-परिचय उससे भी अधिक मर्स्पर्शी…

  6. भाई बहुत मार्मिक कविताएँ हैं और भूमिका भी उतनी मार्मिक ..कि वह खाता कम था ,पढता ज्यादा था …कि जीवन के अंतिम ग्यारह महीनों में साहित्य से उसका मोहभंग होने लगा था जो उसके फेफड़ों का ऑक्सीजन था …नमन कवि को और शुक्रिया जानकीपुल का …
    कि जीवन की बंदिश से आजाद होनेवाले कवि के पास ऐसी बंदिशें थीं जिसे उसके बाद भी दुनिया गाती तो पीड़ा और करुणा से उसका मन बुद्ध हो जाता ..कि दुनिया को उसकी कविताओं की जरुरत बनी रहेगी ..कि ये दुनिया तमाम विरोधाभासों और विषमताओं के बावजूद उस सुन्दर को अपने भीतर सहेजना चाहती है ……
    सुंदर और मार्मिक कविताएँ ..

  7. sahaj aur marmik kavitaen hain..sajha karne ke liye abhar Jankipul..

  8. दिल को छूती, समय को खंगालतीं इन कविताओं के रचयिता को बधाई और यह संवेदना कायम रहे, इसके लिये प्रयासरत रहो्।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *