Home / ब्लॉग / कविताओं में भरोसा और भरोसे को लेकर कुछ कविताएँ

कविताओं में भरोसा और भरोसे को लेकर कुछ कविताएँ

अनुराग अन्वेषी की कविताओं से हाल में ही परिचय हुआ और यह सच है कि उनकी कविताओं पर भरोसा बढ़ता जा रहा है. आज पढ़ते हैं भरोसे को लेकर उनकी कुछ कविताएँ- प्रभात रंजन 
===========================================================


भरोसा-1

घात-प्रतिघात के
एक से बढ़कर एक तूफान देखे हैं मैंने
पर हरबार
थोड़ा सा हिलता-डुलता
और फिर संभलता हुआ
टिका रह गया हूं
पूरी मजबूती के साथ
शायद इसकी एक बड़ी वजह
वह भरोसा है
जो अक्सर ऐसे तूफानों के बीच भी
दबे पांव ही सही
पर बिलकुल सधे कदमों के साथ
मेरे करीब आ जाता है
और हौले से मुझमें समा जाता है।
भरोसा-2

जो कहते हैं
कि खुद के अलावा
किसी और पर नहीं कर सकते भरोसा
दरअसल वह खुद की निगाह में
भरोसे के लायक नहीं होते।
भरोसा-3

यह पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं
कि आशंकाएं जहां खत्म होती हैं
वहीं से शुरू होती है
भरोसे की दुनिया
भरोसा-4

जो मानते हैं
कि दूसरों पर भरोसा जताना
खुद पर से भरोसे का उठ जाना होता है
या फिर अपने भरोसे की मजबूती को और बढ़ाने का
एक शातिराना चाल होता है
ठीक से टटोलें उनकी जिंदगी
वहां उपलब्धि कम, ज्यादा मलाल होता है
भरोसा-5

खुद पर भरोसा करना
अपने आप में ताकत पैदा करना होता है
जो आपको किसी भी बंद दरवाजे से टकराने की हिम्मत देता है
पर जब आप
दूसरों का भी भरोसा
साथ लेकर चलने लगते हैं
तो बंद दरवाजों से टकराने की जरूर ही नहीं पड़ती
वे आपको पहले से ही खुले मिलते हैं
बाहें पसार कर स्वागत करते हुए।

भरोसा-6

जो सिर्फ इस नाते खुद पर करते हैं भरोसा
कि पछाड़ देना है दूसरों को
वे कभी नहीं हो पाते
दूसरों के भरोसे के काबिल।


भरोसा-7

आप कितनों पर करते हैं भरोसा
इससे ज्यादा ध्यान देने की बात यह है
कि कितने लोग आप पर करते हैं भरोसा


भरोसा-8

अपने आसपास कई बार टूटते देखा है
एक-दूसरे का भरोसा
और हर बार यही महसूस किया
कि टूटा सिर्फ भरोसा नहीं, लोग भी टूटे
भरोसा-9

जिस वक्त आप किसी एक पर
जताते हैं खूब भरोसा
उसी वक्त कई-कई लोग एक साथ
आपकी निगाह में
थोड़े संदिग्ध दिखने लग जाते हैं
पर क्या आपको पता है
कि ये संदिग्ध आपका कुछ बिगाड़ पाएंगे ही – इसमें बड़ा संदेह है
पर जो होते हैं सबसे भरोसेमंद
वह पूरे यकीन के साथ जब चाहें जैसे चाहें
आपकी बखिया उधेड़ सकते हैं
जो आपकी निगाह में संदिग्ध हैं,
कम से कम उनकी निगाह में तो
आपको हमेशा के लिए

पल भर में संदिग्ध बना सकते हैं।
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

11 comments

  1. भरोसे के कई रूप…..बधाई अनुराग जी

  2. बधाई। भरोसा जगाने वाली कविताएं।

  3. 'भरोसा-शाश्त्र' का लघु प्रारूप ही लिख दिया अन्वेषी जी ने, लाजवाब. जनाकिपुल को साधुवाद, ऐसी सुन्दर कविताओं से रूबरू करवाने के लिये…

  4. अनुरागजी बहुआयामीय प्रतिभा के धनी हैं. उनकी कविताओं में इंसानी रिश्तों की आहट है. अनुभूत सच का निचोड़ सा. मेरी बधाई!

  5. Is Bharose ke liye Badhai! Prabhaat jee Dhanyavaad! Aap lagataar achchha sahitya hm tk pahunchaate hain….
    – Kamal Jeet Choudhary

  6. I have seen that car insurance corporations know the automobiles which are vulnerable to accidents and other risks. Additionally , they know what form of cars are given to higher risk along with the higher risk they’ve got the higher the particular premium amount. Understanding the uncomplicated basics with car insurance will help you choose the right style of insurance policy that can take care of your requirements in case you happen to be involved in any accident. Many thanks sharing your ideas on your own blog.

  7. Suivre le téléphone portable – Application de suivi cachée qui enregistre l’emplacement, les SMS, l’audio des appels, WhatsApp, Facebook, photo, caméra, activité Internet. Idéal pour le contrôle parental et la surveillance des employés. Suivre le Téléphone Gratuitement – Logiciel de Surveillance en Ligne.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *