Home / ब्लॉग / झुकी पलकें पलटकर लिखतीं एक ऐसे महान अभिनय का शिलालेख

झुकी पलकें पलटकर लिखतीं एक ऐसे महान अभिनय का शिलालेख

अच्छी कविताएं हमारी स्मृतियों में रह जाती हैं. करीब 15 साल पहले हिंदी के चर्चित कवि दिनेश कुशवाह ने फिल्म अभिनेत्रियों रेखा, हेलेन, स्मिता पाटिल और मीना कुमारी पर कवितायेँ लिखी थी, जो ‘हंस’ में छपी थी. मुझे याद है उसके अगले अंक में उन कविताओं पर मनोहर श्याम जोशी का पत्र छपा था. जिस दिन संसद में रेखा की अनुपस्थिति को लेकर हल्ला मचा हुआ था उस दिन मुझे इन कविताओं की याद आई और मैंने फेसबुक पर लेखकों, पाठकों से पूछा तो असंख्य लोगों की स्मृतियाँ जाग गईं. आज वे चारों कविताएं. पढने के लिए और युवा कवियों के लिए कि महान कवितायेँ कैसे लिखी जाती हैं- मॉडरेटर 
=========================

रेखा
जो लोग तुम्हें नशा कहते थे
मुकम्मल ताजमहल
उनके लिए भी
नहीं है तुम्हारा कोई पुरातात्विक महत्व
कि बचाकर रखे जाएँगे तुम्हारे खंडहर।
न तो इन्द्र ही रखेंगे बचाकर तुम्हें
धरती पर सहस्र वर्ष
पुरानी वारुणी की तरह।
अजंता-एलोरा के शिल्पियों के स्वप्न भी
नहीं थीं तुम
पर तुम्हारे माथे पर लिखा जा सकता था
कोणार्क का सूर्य मंदिर।
पहली बार देखा था तुम्हें
तो याद आया एक टुकड़ा कहरवा
लगा जैसे रजत खंभे पर हाथ टिकाये
तिर्यक मुद्रा में खड़ी हो कोई यक्षिणी
जिसकी गहरी नाभि और उन्नत वक्षों पर
बार-बार आकर टिक जाता हो ढीठ सूरज
एक याचक का पीला चेहरा लिये हुए।
मेरा कहानीकार दोस्त देवेन
करता था जिन दिनों प्यार
उन दिनों भी
उसके रात के सपनों में
चली आती थीं तुम
ऐसा क्या था दुर्निवार?
जो बान्हने-छानने पर भी
झाँक ही जाता था
जीभ चिढ़ाती चंचल किशोरी की तरह।
तुम्हारे चौड़े पंजे नाचे होंगे न जाने कितने नाच
तुम्हारी लम्बी अँगुलियाँ बुनी होंगी ज़रूर
कुछ मोज़े-कुछ स्वेटर
एक अनदेखे बच्चे के लिए।
मैंने देखा कि कला में डूब जाना
भूल जाना है काल को
पर हमें रात-दिन डसती रहती हैं उसकी क्रूरताएँ
कि जिसे मन से उरेहते हैं ब्रह्मा
उसे कैसे लग जाती है
पहले उनकी ही नज़र!
सोचता रहा मैं
कि धरती की सुन्दर कलावती बेटियों को
कौन बाँटता है
नटी से लेकर नगरवधू तक के ख़ानों में
कि जिसे हज़ारों-हज़ार लोग
लिफ़ाफे़ में भरकर भेजते हैं सिन्दूर
उसे कोई नहीं भेजता डिठौना?
हेलेन
हँसना कोई हँसी-ठट्ठा नहीं है
क्या आप बता सकते हैं
अपनी ज़िन्दगी में कितनी बार
हँसे होंगे ईसा मसीह?
ठट्ठा नहीं है थिरकना भी
या तो बलइया लेती हैं
या विद्रोह करती है देह की
एक-एक बोटी।
मैंने उसे कभी खड़े
या लेटे हुए नहीं देखा
समुद्र का एक उत्ताल नर्तन
आता था लहराते हुए
और लौट जाता था
सामने किनारों तक छूकर
अपनी अथाह दुनिया में।
चमकते श्रमबिन्दु याद दिलाते थे
कि अभी-अभी
पर्वत-जंगल-मैदान लाँघती
इधर से दौड़ती हुई गई लकड़हारे की बेटी
या किसी वनवासी ने चन्दन घिसकर
बिंदियों से सजा दिए हैं
अपनी प्रिया के कपोल
और उसे पहनाने के लिए
लेने गया है वन देवता से एक चितकबरी खाल।
मैंने उसके हाथ में कभी पानी नहीं देखा
न कोई खाने की चीज़
जब भी देखी तो शराब
मन हुआ कई बार
जैसे कोठे पर
मिली लड़की से पूछने को होता है
क्या है तुम्हारा असली नाम?
उसने दुखी होकर कहा
झूमते हाथी, दौड़ते खरगोश
नाचते मोर से तुम नहीं पूछते
उसका असली नाम?
तुम्हारी पंचकन्याओं में
कैसे आएँगी इजाडोरा डंकन
प्यारी मग्दालीना?
दुनिया के सारे कलावंत बेटों को
मैंने ही नहीं बनाया शराबख़ोर!
न झूठों से कहा
कि खोल लो शराब के कारखाने!
मैंने नहीं बिछाई
सूली ऊपर पिया की सेज!
बारूद से जली
गुलाब की पत्तियों का हाहाकार
मैंने नहीं चुराया।
स्मिता पाटिल
उसके भीतर एक झरना था
कितनी विचित्र बात है
एक दिन वह उसमें नहा रही थी
लोगों ने देखा
देखकर भी नहीं देखा
उसकी आँखों का पानी।
मैना ने कोशिश की
कि कैसे गाया जाए पिंजरे का गीत
कि लोग
आँखों में देखने के आदी हो जाएँ। 
तब घर के पीछे बँसवारी में
हवा साँय-साँय करती थी
जब उसने कोयल की नक़ल की थी
और चल पड़ी थी बगीचे की ओर
कि देखा
बड़े बरगद के पेड़ पर
किस तरह ध्यान लगाकर बैठते हैं गिद्ध
पूरे सीवान की थाह लेते हुए।
पिटती-लुटती-कुढ़ती स्त्री के रूप में
गालियाँ नहीं
मंत्र बुदबुदाती थी नैना जोगिन।
एक दिन मैंने उससे पूछा
बचपन में तुम ज़रूर सुड़कती रही होंगी नाक
वह मुस्कुराकर रह गई
मैंने कहा
जिसने गौतम बुद्ध को खिलाई थी खीर
तुम जैसी ही रही होगी वह सुजाता।
उसने पूछा
पुरुष के मुँह में लगी सिगरेट
बढ़कर सुलगा देने वाली लड़की भी
क्या इसी तरह आ सकती है इतिहास में?
कविता द्रोही भी मानते थे
अभिनय करती थी कविता
जीवन के रंगमंच पर
भीड़ भरी सिटी बसों में।
सुनते थे हम प्रसव की पीड़ा के बाद
औरत जनमती है दूसरी बार
अभिनेत्री!
जीवन के इस अभिशप्त अभिनय के लिए
हम तैयार नहीं थे।
मीना कुमारी

बिस्तर पर जाते ही
किसी का माथा सहलाने के लिए
हुलसी हथेलियाँ
फफक पड़ती इतनी
कि उसके चेहरे पर उभर आती थी कोख।
जलते बलुवे पर नंगे पैर
चली जा रही थी एक माँ
तलवों में कपड़ा लपेटे
जब हम उसे देख रहे थे अमराइयों में।
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

37 comments

  1. वाकई महान । जिन्हें पढ़ आँखें नम हो जाये । सोचती हूँ कवि की आँखें किसी के व्यक्तित्व को कैसा पारदर्शी बना देतीं है जहाँ आमलोगों की कल्पना भी नहीं पहुँच सकती । प्रभात जी को कोटिशः धन्यवाद फिर से इन कविताओं को पढ़ाने के लिए ।

  2. वास्तव में अद्भुत ….. कि ऐसे विषय पर जिन पर विचारों को आलोढ़ित कर दे ऐसा सुंदर शब्दांकन ..वाह।
    कोई भी फिल्मी अभिनेत्रियों पर कविता को चलताऊ मानकर टाल सकताहै।

  3. adbhut aur yaad rah janewali kavitayen. dhanyavad jankipul aur dineshji.

  4. दिनेश ऐसे कवियों में जो विरल विषयों पर लिखते है ।यह पता उनके काव्यलोक से गुजरने पर लगता है। इस तथ्य को आलोचको ने लक्षित नही किया । स्त्रियां उनका प्रिय कथ्य रही है और उनकी स्मृति का हिस्सा भी ।वामपंथी विचारों के कवि ने अपनी काब्यभाषा को बोझिल नही बनाया बल्किउन्हे सहज और आत्मीय बनाने की कोशिश की है ।उनके भीतर एक गहरी रोमानियत है । आपके ब्लाग से उनका प्रकटीकरण हुआ । इसके लिये आपको साधुवाद । जहां तक मुझे याद है इन कविताओं की तारीफ मनोहर श्याम जोशी ने की थी ।

  5. शानदार। वाकई स्‍मृति का स्‍थायी होती हैं ऐसी कविताएं।

  6. You actually make it seem so easy with your presentation but I find
    this matter to be really something that I
    think I would never understand. It seems too complex and extremely broad for me.

    I am looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of
    it!

  7. Hi, I do believe this is an excellent website. I
    stumbledupon it 😉 I’m going to return once again since
    i have saved as a favorite it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich
    and continue to help others.

  8. Unquestionably believe that which you said. Your favorite justification appeared to be on the net the
    easiest thing to be aware of. I say to you, I definitely get annoyed while people consider worries that they just don’t know
    about. You managed to hit the nail upon the top and defined out the whole thing without
    having side effect , people can take a signal. Will likely
    be back to get more. Thanks

  9. Thanks for the auspicious writeup. It in fact was a leisure account it.

    Look complex to more brought agreeable from you!
    By the way, how can we keep in touch?

  10. I think the admin of this web site is in fact working hard in favor of his web site, for the reason that here every information is quality
    based information.

  11. I don’t even know the way I ended up here, but I thought this post was great.
    I do not recognise who you are however certainly you are going to a well-known blogger in the event you aren’t
    already. Cheers!

  12. It’s actually a cool and useful piece of info.
    I’m glad that you simply shared this helpful information with us.

    Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

  13. Hey! Would you mind if I share your blog with my
    zynga group? There’s a lot of people that I think would
    really enjoy your content. Please let me know.

    Cheers

  14. Hey! This is my first visit to your blog! We are a collection of volunteers and starting a new initiative in a community in the
    same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done
    a marvellous job!

  15. It’s not my first time to pay a quick visit this website,
    i am browsing this website dailly and obtain nice data from here daily.

  16. Hurrah, that’s what I was seeking for, what a information! present here at this web site, thanks
    admin of this website.

  17. Howdy! This article couldn’t be written any better! Going through this
    post reminds me of my previous roommate! He constantly kept preaching about this.

    I most certainly will send this post to him. Pretty sure he’s going to have a great read.
    Thank you for sharing!

  18. I enjoy what you guys are up too. This kind of clever work and coverage!

    Keep up the excellent works guys I’ve incorporated you guys to our blogroll.

  19. Hello colleagues, good paragraph and good arguments commented here, I am really enjoying by these.

  20. I’d like to find out more? I’d like to find out more details.

  21. Every weekend i used to pay a quick visit this website, for the reason that i wish for enjoyment, for the reason that
    this this web site conations truly nice funny material too.

  22. Thank you for every other wonderful article. Where else could anyone
    get that kind of information in such a perfect means of writing?
    I have a presentation subsequent week, and
    I am at the search for such info.

  23. Hi, everything is going fine here and ofcourse every one is sharing information, that’s
    truly good, keep up writing.

  24. It’s going to be ending of mine day, except before end I am reading this impressive piece of writing to improve my experience.

  25. Hello there, just became alert to your blog through Google, and
    found that it is really informative. I am going
    to watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future.
    Lots of people will be benefited from your writing.
    Cheers!

  26. I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was curious
    what all is required to get setup? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny?
    I’m not very web smart so I’m not 100% sure. Any tips or advice would be greatly appreciated.

    Appreciate it

  27. Hi! I know this is kinda off topic but I’d figured I’d ask.
    Would you be interested in exchanging links or maybe guest writing a blog article or vice-versa?

    My blog covers a lot of the same topics as yours and I believe we could greatly
    benefit from each other. If you’re interested feel free to shoot me an email.
    I look forward to hearing from you! Terrific blog by the way!

  28. I was recommended this blog by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my trouble.
    You are wonderful! Thanks!

  29. It’s in point of fact a nice and useful piece of information. I am glad that you simply shared this useful info with us.
    Please keep us up to date like this. Thank you for
    sharing.

  30. I don’t even understand how I stopped up here, however I thought this post used to
    be great. I don’t recognize who you might be but certainly you are going to a well-known blogger for
    those who are not already. Cheers!

  31. Thanks for sharing your thoughts on Sex Dating.

    Regards

  32. Great web site. Lots of helpful info here. I’m sending it
    to some pals ans also sharing in delicious. And of course, thanks on your effort!

  33. I like what you guys tend to be up too. Such clever work and coverage!
    Keep up the superb works guys I’ve included you guys to my own blogroll.

  34. I every time used to read post in news papers but now as I am a user of internet
    so from now I am using net for content, thanks to web.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *