Home / Featured / उदय प्रकाश की कविता ‘एक भाषा हुआ करती है’

उदय प्रकाश की कविता ‘एक भाषा हुआ करती है’

उदय प्रकाश हिंदी के कवि बताये गए सारे कवियों से अधिक क्रिएटिव और समकालीन हैं. उनकी कविताओं में अपनी आवाज सुनाई देती है. नई सदी में उन्होंने हिदी कविता को एक नया मुहावरा दिया है. मातृभाषा दिवस के दिन उदय प्रकाश की इस कविता से अच्छा क्या पढना होगा- मॉडरेटर

======================================

एक भाषा हुआ करती है 

 

एक भाषा हुआ करती है

जिसमें जितनी बार मैं लिखना चाहता हूँ ‘आँसू’ से मिलता जुलता कोई शब्द

हर बार बहने लगती है रक्त की धार

 

एक भाषा है जिसे बोलते वैज्ञानिक और समाजविद और तीसरे दर्जे के जोकर

और हमारे समय की सम्मानित वेश्याएँ और क्रांतिकारी सब शरमाते हैं

जिसके व्याकरण और हिज्जों की भयावह भूलें ही

कुलशील, वर्ग और नस्ल की श्रेष्ठता प्रमाणित करती हैं

 

बहुत अधिक बोली-लिखी, सुनी-पढ़ी जाती,

गाती-बजाती एक बहुत कमाऊ और बिकाऊ बड़ी भाषा

दुनिया के सबसे बदहाल और सबसे असाक्षर, सबसे गरीब और सबसे खूँखार,

सबसे काहिल और सबसे थके-लुटे लोगों की भाषा,

अस्सी करोड़ या नब्बे करोड़ या एक अरब भुक्खड़ों, नंगों और गरीब-लफंगों की जनसंख्या की भाषा,

वह भाषा जिसे वक्त जरूरत तस्कर, हत्यारे, नेता, दलाल, अफसर, भंड़ुए, रंडियाँ और कुछ जुनूनी नौजवान भी बोला करते हैं

 

वह भाषा जिसमें लिखता हुआ हर ईमानदार कवि पागल हो जाता है

आत्मघात करती हैं प्रतिभाएँ

‘ईश्वर’ कहते ही आने लगती है जिसमें अक्सर बारूद की गंध

 

जिसमें पान की पीक है, बीड़ी का धुआँ, तंबाकू का झार,

जिसमें सबसे ज्यादा छपते हैं दो कौड़ी के महँगे

लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय अखबार

सिफत मगर यह कि इसी में चलता है

कैडबरीज, सांडे का तेल, सुजूकी, पिजा, आटा-दाल और

स्वामी जी और हाई साहित्य और सिनेमा और राजनीति का सारा बाजार

 

एक हौलनाक विभाजक रेखा के नीचे जीने वाले

सत्तर करोड़ से ज्यादा लोगों के

आँसू और पसीने और खून में लिथड़ी एक भाषा

पिछली सदी का चिथड़ा हो चुका डाकिया अभी भी जिसमें बाँटता है

सभ्यता के इतिहास की सबसे असभ्य और सबसे दर्दनाक चिटि्ठयाँ

 

वह भाषा जिसमें नौकरी की तलाश में भटकते हैं भूखे दरवेश

और एक किसी दिन चोरी या दंगे के जुर्म में गिरफ्तार कर लिए जाते हैं

जिसकी लिपियाँ स्वीकार करने से इनकार करता है

इस दुनिया का समूचा सूचना संजाल

आत्मा के सबसे उत्पीड़ित और विकल हिस्से में जहाँ जन्म लेते हैं शब्द

और किसी मलिन बस्ती के अथाह गूँगे कुएँ में डूब जाते हैं चुपचाप

अतीत की किसी कंदरा से एक अज्ञात सूक्ति को अपनी व्याकुल थरथराहट में थामे लौटता है कोई जीनियस

और घोषित हो जाता है सार्वजनिक तौर पर पागल

नष्ट हो जाती है किसी विलक्षण गणितज्ञ की स्मृति

नक्षत्रों को शताब्दियों से निहारता कोई महान खगोलविद

भविष्य भर के लिए अंधा हो जाता है

सिर्फ हमारी नींद में सुनाई देती रहती है उसकी अनंत बड़बड़ाहट…

मंगल… शुक्र… बृहस्पति…

सप्तर्ष… अरुंधति… ध्रुव…

हम स्वप्न में डरे हुए देखते हैं टूटते उल्का-पिंडों की तरह

उस भाषा के अंतरिक्ष से

लुप्त होते चले जाते हैं एक-एक कर सारे नक्षत्र

 

भाषा जिसमें सिर्फ कूल्हे मटकाने और स्त्रियों को

अपनी छाती हिलाने की छूट है

जिसमें दंडनीय है विज्ञान और अर्थशास्त्र और शासन-सत्ता से संबधित विमर्श

प्रतिबंधित हैं जिसमें ज्ञान और सूचना की प्रणालियाँ

वर्जित हैं विचार

 

वह भाषा जिसमें की गई प्रार्थना तक

घोषित कर दी जाती है सांप्रदायिक

वही भाषा जिसमें किसी जिद में अब भी करता है तप कभी-कभी कोई शंबूक

और उसे निशाने की जद में ले आती है हर तरह की सत्ता की ब्राह्मण-बंदूक

 

भाषा जिसमें उड़ते हैं वायुयानों में चापलूस

शाल ओढ़ते हैं मसखरे, चाकर टाँगते हैं तमगे

जिस भाषा के अंधकार में चमकते हैं

किसी अफसर या हुक्काम या किसी पंडे के सफेद दाँत और

तमाम मठों पर नियुक्त होते जाते हैं बर्बर बुलडॉग

 

अपनी देह और आत्मा के घावों को और तो और

अपने बच्चों और पत्नी तक से छुपाता

राजधानी में कोई कवि जिस भाषा के अंधकार में

दिन भर के अपमान और थोड़े से अचार के साथ

खाता है पिछले रोज की बची हुई रोटियाँ

और मृत्यु के बाद पारिश्रमिक भेजने वाले किसी राष्ट्रीय अखबार या

मुनाफाखोर प्रकाशक के लिए

तैयार करता है एक और नई पांडुलिपि

 

यह वही भाषा है जिसको इस मुल्क में हर बार कोई शरणार्थी, कोई तिजारती, कोई फिरंग

अटपटे लहजे में बोलता और जिसके व्याकरण को रौंदता

तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दाखिल होता है इतिहास में

और बाहर सुनाई देता रहता है वर्षो तक आर्तनाद

 

सुनो दायोनीसियस, कान खोल कर सुनो

यह सच है कि तुम विजेता हो फिलहाल, एक अपराजेय हत्यारे

हर छठे मिनट पर तुम काट देते हो इस भाषा को बोलने वाली एक और जीभ

तुम फिलहाल मालिक हो कटी हुई जीभों, गूँगे गुलामों और दोगले एजेंटों के

विराट संग्रहालय के

तुम स्वामी हो अंतरिक्ष में तैरते कृत्रिम उपग्रहों, ध्वनि तरंगों,

संस्कृतियों और सूचनाओं

हथियारों और सरकारों के

 

यह सच है

 

लेकिन देखो,

हर पाँचवें सेकंड पर इसी पृथ्वी पर जन्म लेता है एक और बच्चा

और इसी भाषा में भरता है किलकारी

 

और

कहता है – ‘माँ’ !

 

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

पुतिन की नफ़रत, एलेना का देशप्रेम

इस साल डाक्यूमेंट्री ‘20 डेज़ इन मारियुपोल’ को ऑस्कर दिया गया है। इसी बहाने रूसी …

11 comments

  1. It’s an remarkable post designed for all the web users; they
    will take advantage from it I am sure.

  2. Thanks for a marvelous posting! I definitely enjoyed reading it, you
    happen to be a great author.I will ensure that I bookmark your blog and definitely will come back at some point.
    I want to encourage one to continue your great job, have a nice holiday
    weekend!

  3. Uncover the Leading Air Conditioning Repair Service in the Summerlin Area

    In the core of Summerlin, where temperatures rise, a trustworthy air conditioning system isn’t just a luxury—it’s a necessity.
    That’s why selecting the most reliable air conditioning repair service is crucial for keeping a comfortable and energy-efficient home.
    At Best Summerlin Air Conditioning Repair, we pride
    ourselves on delivering superior solutions that meet
    all your cooling needs.

    Why Opt for Best Summerlin Air Conditioning Repair?

    Expertise: Our team comprises experienced technicians who are proficient in the latest air conditioning
    technologies. They possess the skills to diagnose and resolve
    any issues quickly, ensuring your system functions smoothly.

    Reliability: We understand the critical nature of air conditioning problems, especially
    during intense weather. Our rapid response times and efficient repair services mean you won’t be left in discomfort for long.

    Comprehensive Maintenance: Regular maintenance is key to
    warding off major breakdowns and prolonging the
    life of your air conditioning system. We offer comprehensive
    maintenance plans to keep your unit in prime condition.

    Exceptional Customer Service: At Best Summerlin Air Conditioning Repair,
    we focus on your satisfaction. Our team is devoted to providing clear communication, honest pricing, and customized
    solutions to meet your individual needs.

    Affordability: Quality service shouldn’t break the bank.
    We offer reasonable pricing and transparent quotes, ensuring you get the best for your money.

    Warranty Assurance: We stand by the quality of
    our work. Our services come with guarantees, giving you assurance and certainty in our repairs.

    Emergency Services: Air conditioning emergencies
    can arise at any time. That’s why we offer 24/7 repair services
    to tackle your urgent needs promptly.

    Reputation: Our dedication to excellence is evident in the positive reviews
    and referrals from our satisfied customers. Trust us to
    deliver dependable and potent air conditioning solutions.

    Enjoy the Best in Air Conditioning Repair

    Don’t let air conditioning issues disturb your comfort. Opt for Best Summerlin Air Conditioning Repair
    for dependable, productive, and affordable solutions. Reach out to us today to book a service or
    discover more about how we can upgrade your home’s cooling system.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *