Home / Featured / कैनेडियन लेखिका मारग्रेट एटवुड की कुछ कविताएँ

कैनेडियन लेखिका मारग्रेट एटवुड की कुछ कविताएँ

मारग्रेट एटवुड को आम तौर पर ‘ब्लाइंड असैसिन्स’ उपन्यास के लिए जाना जाता है. जिसके ऊपर उनको बुकर पुरस्कार मिला था. उनके उपन्यासों को पांच बार बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है. 77 साल की इस कैनेडियन लेखिका ने कविताएँ भी लिखी हैं. आज कुछ कविताएँ, जिनका अनुवाद प्रतिमा दवे ने किया है- त्रिपुरारि

=====

चौखट

फर्श के बीचोंबीच
यह खिड़की बनाई है मैंने
चौखटों से तो बिलकुल
खिड़की ही लगती है

इसमें से दिखती है मुझे एक सड़क,
फुटपाथ और आसमान का नीला टुकड़ा
जहाँ होम मूवी के कम्पन की तरह
चिड़ियाँ उडती हैं पंख झटकारते हुए

दीखते हैं वे मकान जहाँ कभी मैं रही थी
मैगज़ीनों के फाड़े हुए पन्ने
एक पर एक तहाए रखे हैं

गत्तों से बने अजीब से नाटे मेरे शरीर
मेरी तरफ पीठ किए लॉन में
एक पर एक टिके पड़े हैं.

मुझे यहाँ कौन छोड़ गया
और यह कैंची किसने थमाई मुझे
मैं तो हमेशा यहाँ से बाहर निकलने का
ख़्वाब देखती हूँ
पर, कोई दरवाज़ा ही नहीं खुलता.

मैं माफ़ करूँ भी तो किसे करूँ? 

तुम मेरा हाथ थामते हो

तुम मेरा हाथ थामते हो
और किसी बुरी फिल्म की
याद ताज़ा हो उठती है
ऐसा हमेशा ही क्यों होता है
पता नहीं कैसा खिंचाव है  यह

वाल्ट्ज़ की धुन पर थिरकते हैं हम
हवा बोझिल है बासी सूक्तियों से
गमलों में लगे पाम की अंतहीन
कतार के पीछे मिलते हैं हम
और तुम हमेशा ही ग़लत खिड़की से अंदर आते हो.

और लोग अब जाने को हैं
पर, मैं तो आखिर तक रुकूंगी
आखिर पैसे दिए हैं मैंने
देखूंगी इस सबका अंजाम

संयोग से मिले बाथटब  में नहाते हुए
धुंए  व पिघले सेल्युलॉइड के साथ- साथ
मैं तुम्हारे एहसास की केंचुल भी उतार फेंकती हूँ.

पर, अब इस सच से जूझना है मुझे
कि नशे बाज़ हो गई हूँ मैं
पॉपकॉर्न और फटे मखमल की गंध
हफ़्तों पीछा नहीं छोड़ती मेरा. 

परछाई की आवाज़

मेरी परछाई ने पूछा मुझसे
आखिर बात क्या है

क्या चाँद की नर्म गर्माहट
काफी नहीं है तुम्हारे लिए
जो तुम्हें किसी और जिस्म की ज़रुरत पड़ती है

लिज़लिज़ा है जिसका चूमना

पिकनिक टेबलों के चारों ओर
चमकते गुलाबी हाथ थामे हैं सैंडविचें
जो टूट गईं हैं दूर से लाने के कारण
और इस मीठे पल पर मक्खियाँ भिनभिना रही हैं

तुम्हें पता है उन टोकरियो में क्या है?

बच्चों की बंदूकों की गड़गड़ाहट से
वहां पेड़ नीचे झुक रहे हैं
छोड़ दो उन्हें उनके हाल पर
वे अपना खेल खेल रहे हैं.

मैं देती हूँ उन्हें दाना पानी

तुम क्यों चुप हो
क्या तुम्हारी नसों में बहते हुए
सारे शब्द चुक गए हैं.

एक लाल कमीज़
(रुथ के लिए)

(1)

मैं और मेरी बहन
सिल रहें हैं एक कमीज़ मेरी बेटी के लिए
टेबल के पार से एक दूसरे को
कैंची थमाते हुए
वह पिन लगाती है, मैं तुरपन करती हूँ.

बच्चों को लाल रंग नहीं पहनना चाहिए
किसी ने कभी कहा था मुझसे
जवाँ लड़कियों को तो बिलकुल भी नहीं

कुछ देशों में यह मौत का रंग है
कहीं इश्क के उफान का
कहीं युद्ध तो कहीं आक्रोश का
और कहीं खून के बलिदान का

एक लड़की को पर्दादार होना चाहिए
पानी पर चाँद की बेजान सफ़ेद परछाई सा
निहायत ही मासूम

उसे चुप रहना चाहिए
लाल जूते- मोज़े व नाच से दूर
लाल जूतों में नाचना तो मौत का पैगाम है.

(2)

पर इस लाल रंग पर तो मेरा पैदाइशी हक़ है
यह रंग है सिमटी हुई खुशियों
और फैले हुए दुखों का
यही तो जोड़ता है हमें एक दूसरे से

टेबल पर झुके हमारे शरीर
धरती के गुरुत्वाकर्षण से
नीचे की ओर खिंच रहे हैं

हमारे शब्दों व कहानियों से
यह कमीज़ दागदार हो गई है
पीछे दीवारों पर हमारी परछाईयाँ
लुका छिपी का खेल खेल रही हैं

यह जुलूस है हमारी
बूढ़ी खुरदुरी माँओं का

अँधेरी रात से पहले
यह चाँद की आखिरी झिलमिल है
पुराने दस्तानों की सिकुड़न भरी माँओं की जिंदगियां
अपनी बेटी को अपना हुनर सौपतीं हैं
खून का यह लम्बा धागा अभी टूटा नहीं है.

(3)

आओ सुनाती हूँ मैं कहानी
एक बूढी औरत की

पहले वह तुम्हारा शरीर बुनती है
फिर तुम्हारी आत्मा

फिर अनजाने लोगों की नफरत
और डर झेलती है

यह वह टोह्नी है
जिसे तुम दिन के उजाले में जलाते हो
और रात के अंधियारे में चुपके से
सलाह लेते हो
प्यार में मिले धोखे का इलज़ाम
उसके सर  थोपते हो
वह अपना रूप बदल सकती है
तुम्हारी माँ की तरह वह भी फर में लिपटी है
जब सारे आसरे टूट जाते हैं
तो टिन के सितारों जैसी छोटे- छोटे हाथ पाँव वाली
इस काली मैडोना को
लाल मोम बत्ती जलाकर
अपने सारे दुःख सौंप देते हो .

(4)

जनवरी का यह भीगा उदास दिन है
मेरी बच्ची , तुम्हारे लिए मैं सिर्फ
एक कमीज़ बनाऊंगी और ताबीज़ टोटका
किस्सा नहीं गढ़ूंगी
पर जनवरी के इस मौसम में
किस्से टोटके बर्फ की तरह
चारों ओर से घेरते हैं
कुछ दोस्ताना होते हैं
साथ ही वायरस की तरह शक्तिशाली भी
उन कुँआरी परियों की तरह
जो पिन की नोक पर नाचती हैं
या उन  वेश्याओं के दिलों की तरह
जिन्हें खालिस सोना होने की वजह से
जड़ से उखाड़ दिया गया है
या फिर उन काल्पनिक रत्नों की तरह भारी
जो यहूदियों के सिरों को एक झटके से तोड़ देते थे.

हो सकता है यह झूठ हो कि
एक मिथक दूसरे मिथक को निरस्त करता है
फिर भी कमीज़ के कोने में जहाँ कोई भी देख नहीं पायेगा
अपनी विरासत के तौर पर
अपना  छोटा सा टोटका मैंने काढ़ दिया है

जामुनी फूलों व मोतियों के बटन वाली
लाल कमीज़ अब पूरी हो गई है
और मेरी बिटिया ने पहन भी ली है
चिपकाए है सीने से लाल रंग
जो बेमानी है उसके लिए
सिवाय उसकी चटक व गर्मी के

अपनी लाल बाहें झुलाते हुए
नंगे पाँव फर्श पर दौड़ लगा रही है
इस नए खेल में खिलखिलाकर
हमसे दूर भाग रही है

और हवा अचानक ही नारों से विस्फोटक हो गई है.

 
      

About Tripurari

Poet, lyricist & writer

Check Also

तसनीम खान की कहानी

विभाजन त्रासदी को क्या किसी एक दिन या एक साल से जोड़ कर देखा जा …

27 comments

  1. This is the right blog for everyone who hopes
    to find out about this topic. You know so much its almost hard to argue with you (not that
    I actually will need to…HaHa). You certainly put a
    brand new spin on a subject that’s been written about
    for ages. Excellent stuff, just excellent!

  2. I think that everything typed made a lot of
    sense. But, think on this, suppose you added a little information? I am not suggesting your information is not good., but what if you
    added a title to maybe grab a person’s attention? I mean कैनेडियन लेखिका मारग्रेट एटवुड की कुछ
    कविताएँ – जानकी पुल – A Bridge
    of World's Literature. is a little plain. You might look at Yahoo’s front page and watch how they create news titles to grab viewers interested.
    You might add a video or a related picture or two to get people interested about what you’ve written. Just my opinion, it could make your
    posts a little bit more interesting.

  3. My partner and I stumbled over here from a different website and thought I may as
    well check things out. I like what I see so now i
    am following you. Look forward to finding out about your
    web page for a second time.

  4. Admiring the time and energy you put into your site and detailed
    information you provide. It’s great to come across a blog
    every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed information. Excellent read!
    I’ve bookmarked your site and I’m adding your RSS feeds
    to my Google account.

  5. Very good information. Lucky me I discovered your site by
    accident (stumbleupon). I’ve book marked it for later!

  6. Howdy I am so happy I found your blog page, I really found you by accident, while I was looking on Askjeeve for something else, Regardless I am
    here now and would just like to say kudos for a incredible
    post and a all round enjoyable blog (I also love the theme/design),
    I don’t have time to read it all at the moment but
    I have bookmarked it and also added your RSS feeds, so when I have time I will be back to
    read more, Please do keep up the excellent job.

  7. Awesome things here. I’m very happy to look your post.
    Thank you so much and I am taking a look
    forward to touch you. Will you please drop me a e-mail?

  8. I think the admin of this site is genuinely working hard in favor of
    his web site, as here every stuff is quality based data.

  9. It’s difficult to find experienced people in this particular topic, but you seem like you know what you’re talking about!
    Thanks

  10. I think this is one of the most vital info for me.
    And i am glad reading your article. But want to remark on few
    general things, The site style is wonderful, the articles is really nice : D.
    Good job, cheers

  11. Hi there! This is kind of off topic but I need some advice from an established blog.
    Is it tough to set up your own blog? I’m not very techincal but I can figure things out pretty quick.

    I’m thinking about creating my own but I’m not sure where to start.
    Do you have any tips or suggestions? Thanks

  12. Someone essentially help to make severely articles I’d state.
    That is the very first time I frequented your web page and so far?
    I amazed with the analysis you made to create this actual publish amazing.
    Fantastic activity!

  13. Hey great blog! Does running a blog similar to this require a lot of work?
    I have absolutely no expertise in coding but I was hoping to start my own blog soon. Anyways, should you have any suggestions or techniques for new blog owners please share.
    I know this is off topic but I just had to ask.
    Thanks!

  14. Neat blog! Is your theme custom made or did you download it from
    somewhere? A theme like yours with a few simple tweeks would really make my
    blog jump out. Please let me know where you got your design. Thank you

  15. Wow that was unusual. I just wrote an extremely long comment but after I clicked submit my comment didn’t
    appear. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Regardless, just wanted to say great blog!

  16. Hello there, just became alert to your blog through Google, and found that it’s truly informative.
    I’m going to watch out for brussels. I will appreciate if you continue this
    in future. Many people will be benefited from your writing.

    Cheers!

  17. Your method of explaining the whole thing in this piece of writing is genuinely good, every one
    can effortlessly be aware of it, Thanks a lot.

  18. Can I simply just say what a relief to find someone that genuinely understands what they’re discussing over the internet.
    You definitely realize how to bring an issue to light and make it important.
    More people need to check this out and understand this side
    of your story. I can’t believe you are not more popular since you
    definitely possess the gift.

  19. If you are going for most excellent contents like I do,
    simply visit this website all the time as
    it offers feature contents, thanks

  20. Everything is very open with a precise description of the challenges.
    It was truly informative. Your website is extremely helpful.

    Thank you for sharing!

  21. This paragraph gives clear idea for the new visitors of
    blogging, that really how to do blogging and site-building.

  22. I love what you guys are up too. Such clever work and reporting!
    Keep up the fantastic works guys I’ve included
    you guys to my own blogroll.

  23. When some one searches for his essential thing,
    thus he/she desires to be available that in detail, thus that thing
    is maintained over here.

  24. Hi, I log on to your blogs like every week.
    Your writing style is witty, keep doing what you’re doing!

  25. Hmm it appears like your site ate my first comment (it was super long) so I
    guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly
    enjoying your blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still
    new to everything. Do you have any helpful hints for first-time blog
    writers? I’d definitely appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *