जानकी पुल – A Bridge of World's Literature.

आज अज्ञेय की जन्म-शताब्दी है. आज से अज्ञेय के साहित्य को लेकर तीन दिनों के कार्यक्रम का भी शुभारंभ हो रहा है. जिसमें एक वक्ता उदयप्रकाश भी हैं. इस अवसर पर अज्ञेय को लेकर उनके विचारों से अवगत होते हैं. प्रस्तुति हमारे ब्लॉगर मित्र शशिकांत की है- जानकी पुल.


अभी पिछले दिनों मैं कुशीनगर गया था, जहां गौतम बुद्ध का निर्वाण हुआ था। उनके निर्वाण स्थल से कुछ ही दूर मैंने वह स्थान देखा जहां अज्ञेय की इच्छानुसार एक संग्रहालय का निर्माण होना है। मेरे जैसे उनके असंख्य पाठकों की यह आकांक्षा होगी कि उनके जन्मशती वर्ष में यह संग्रहालय बनकर तैयार हो। बुद्ध ने भी इस समाज की जड़ताओं को तोड़ने की कोशिश की थी। बुद्ध का यही प्रेत आज भी प्रतिगामी बुद्धिजीवियों को बार-बार सताता है। जो भी बुद्ध की ओर जाता है, उसे सताया जाता है। पिछले साल मेरे ऊपर भी कुछ प्रतिगामी बुद्धिजीवियों की ओर से हमले हुए, शायद इसकी वजह भी यही है।


एक बात अक्सर ध्यान देने लायक है, और वह है- अज्ञेय का अपनी जन्मस्थली कुशीनगर से लगाव। वे बार-बार कुशीनगर जाना चाहते थे। उनके भीतर का तथागत उन्हें अपनी ओर बार-बार खींचता था। आज हिंदी के वर्चस्वशील बौद्धिक मानस में बुद्ध के प्रति जो सहजात भय है, कहीं उसी का दंड राहुल, नागार्जुन, भदंत आनंद कौशल्यायन और आंबेडकर जैसे व्यक्तियों की तरह अज्ञेय को भी तो नहीं मिला!


अज्ञेय जी से मैं सिर्फ दो ही बार मिल पाया। वे हिंदी के एक बहुत बड़े लेखक थे। कविता, कहानी, पत्रकारिता- सभी क्षेत्रों में उनकी मौलिकता असंदिग्ध थी। तारसप्तकके रूप में उन्होंने हिंदी कविता को उसके ऐतिहासिक संदर्भों में एक नए रूप में प्रस्तुत किया। यह मानकर चलें कि कविता, कहानी या कोई भी विधा हो- जड़ीभूत नहीं होती है, समय और समाज के परिप्रेक्ष्य के साथ वह हमेशा परिवर्तित होती रहती है। अज्ञेय संभवत: समूची हिंदी भाषा के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कविता, पत्रकारिता और आख्यान- इन सभी विधाओं में जो विभाजक परिवर्तन था, प्रस्थान की जो नई दिशा थी, उसे पहचाना और चिन्हित किया।

कविता के क्षेत्र में तारसप्तक’, पत्रकारिता में समाचार साप्ताहिक दिनमानकी अवधारणा और संपादन, आख्यान में ‘शेखर : एक जीवनीजैसा अपूर्व संरचना का मौलिक प्रयोगात्मक उपन्यास और आलोचना के क्षेत्र में नई पदावलियों की खोज़, विनिर्माण और उनका अर्थांतरण- ये सभी उनकी विदग्ध और निस्संग प्रतिभा के साक्ष्य हैं।


एक बार सुप्रसिद्ध जर्मन भाषाविद तथा अज्ञेय की कविताओं के अनुवादक प्रो. लोठार लुत्से ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि हिंदी कविता में आधुनिकता की आहट उन्हें छायावाद, उत्तर छायावाद या प्रगतिवाद में नहीं बल्कि अज्ञेय की कविताओं दिखाई देती है। उन्होंने कहा था- “आधुनिकता का सबसे प्रामाणिक लक्षण यह है जब लेखक अपनी भाषा, विधा और विचार पर संशय करता हो।”


यह कभी न भूलें कि अज्ञेय अपने समय के सबसे निर्भय तर्कशील मेधा थे। उन्होंने अपने सामने अनेक चुनौतियां खड़ी कीं, जिनमें वे घिरते चले गए और जीवन भर उस घेरेबंदी के शिकार रहे।

कई बार ऐसा लगता है कि जड़ीभूत मानसिकता से ग्रस्त सामाजिक, राजनीतिक सत्ताएं जिन लोगों से उनके वतन छीनती हैं और उन्हें निर्वासन में भेजती हैं, उससे कम यंत्रणादायक और संत्रास भरा जीवन इस घेरेबंदी में नज़रबंद लेखक की नहीं होती है।


आज के हमारे समय में जब हम तमाम लघु अस्मिताओं का सर्वव्यापी उत्थान और आक्रमण देख रहे हैं। धर्म, जाति, नस्ल, समूहगत हित, मूल्यों का क्षरण, सत्तालोलुपता और भ्रष्ट अतिचार आदि ने एक भयानक डरावना अंधेरा निर्मित किया है। ऐसे समय में अज्ञेय का व्यक्तित्व और उनका सृजन मुझे अंधेरे में जलती कंदील की तरह दिखाई देता है। यह एक विडंबना ही थी कि अज्ञेय अपनी बौद्धिकता और सृजन के शिखर पर तब हुए जब समूची दुनिया और हमारा देश-समाज भी शीत-युद्ध के दो विरोधी शिविरों में बंटा था। जिन विचारधाराओं के अंत की बात अब की जा रही है, वे सर्वसत्तावादी सिद्धांत अपने चरम पर थे। अज्ञेय इसलिए महत्वपूर्ण हो उठते हैं कि शिविरबंदी के उस दौर में भी उन्होंने लोकतांत्रिक सहिष्णुता और वैचारिक खुलेपन का विरल दृष्टांत पेश किया।

यह ध्यान रखने की बात है कि अज्ञेय विप्लवी, विद्रोही और क्रांतिकारी थे। उनकी क्रांतिधर्मिता कागज़ी और ख्याली बिरयानी नहीं थी। अपने जीवन में उन्होंने उस पर अमल किया था, जेल गए थे और भूमिगत हुए थे।

तारसप्तकमें जब उन्होंने पहले कवि के रूप में रामविलास शर्मा और फिर मुक्तिबोध का चयन किया तो एक और जहां उन्होंने सृजनात्मकता के धरातल पर राजनीतिक शिविरबंदी को सिरे से खारिज किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने संभवत: मुक्तिबोध और रामविलास शर्मा में अपनी प्रतिबद्धताओं और ईमानदारी की झलक देखी और वे उन्हें अपने निकटतम लगे। भवानी प्रसाद मिश्र भी तारसप्तकके कवियों में होते, अगर वे 1942-43 में राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन की लड़ाई में कानपुर की जेल में बंद न होते और उन्होंने तारसप्तकके संपादक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेयके आग्रह पर अपनी कविताएं भेज दी होतीं।

अज्ञेय प्रतिगामी और जड़ चेतना के संकीर्ण सत्ताओं के कारागार में एक सज़ायाफ्ता मुज़रिम थे, लेकिन उनके कहानी संग्रह विपथगाकी कहानियां, जिसमें रोजजैसी अनूठी कहानी, शेखर : एक जीवनीजैसा आत्मवृत्तात्मक उपन्यास, हरी घास पर क्षण भर’, असाध्य वीणाजैसी तमाम कविताएं, दिनमानऔर एवरीमेन्सजैसी हिंदी और अंगरेजी की बौद्धिक सामाजिक पत्रिकाओं के संपादन और अभिकल्पन की प्रतिभा ही नहीं, कठिन काव्य का प्रेतकहे जानेवाले आचार्य केशवदास पर लिखे उनके लेख जैसी तमाम रचनाएं यह साक्ष्य देती हैं कि अगर हिंदी में दूसरा मुक्तिबोध, दूसरा प्रेमचंद नहीं हो सकता तो कोई दूसरा अज्ञेय भी नहीं हो सकता।

काल और संवत्सर की उनकी भारतीय अवधारणाओं में खुर्दबीन लेकर प्रतिगामी विचारों की खोज़बीन करनेवाले वेतनभोगी मीडियाकर आचार्यों को सबसे पहले अपने भीतर की संकीर्णताओं की खोज और शिनाख्त करनी चाहिए। अज्ञेय निस्संदेह प्रथमत: एक आधुनिक भारतीय बुद्धिजीवी और रचनाकार थे। उनके जन्मशती वर्ष में 20वीं सदी में हमें उनके होने का उत्सव मनाना चाहिए। उनकी रचनाओं की ओर जाना, आधुनिकता के महावृत्तांत की ओर बढ़ा हुआ एक मुक्तिगामी क़दम होगा

अज्ञेय का चित्र दीपचंद सांखला के सौजन्य से


Share.

37 Comments

  1. आधुनिकता का सबसे प्रामाणिक लक्षण यह है जब लेखक अपनी भाषा, विधा और विचार पर संशय करता हो-उपर्युक्त आलेख में उद्धृत लोठार लुत्से का कथन केवल प्रवचन के लिए है कि इससे खुद आलेखकर को भी कुछ सीखना चाहिए?
    और इस आलेख पर प्रभात रंजन की फेसबुक पर आई सुयश सुप्रभ की इस टिप्पणी पर भी उदय प्रकाशजी को कुछ बोलना चाहिए- मैं समयांतर में प्रकाशित एक आलेख की निम्नलिखित पंक्तियों पर आपकी टिप्पणी की प्रतीक्षा कर रहा हूँ :

    "अज्ञेय, सीआईए के पैसे से निकलने वाली पत्रिका क्वेस्ट के संपादन मंडल में रहे (कुछ लोग इसलिए उन्हें सीआईए का एजेंट मानते हैं।) अंग्रेज़ों के इं…टेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख जेनकिंस ने उन्हें विश्वसनीय कहा और ऑल इंडिया रेडियो व फौज में नौकरी दिलवाई। ये सब बातें सार्वजनिक होने के बाद भी यदि अज्ञेय के व्यक्तित्व पर चर्चा नहीं होती है तो यह साहित्य व समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।"

  2. बने रास्‍तों पर चलकर कहीं पहुंचने वालों में नहीं थे अज्ञेय…वे चले और रास्‍ते बने…आज तक उनके कदमों के निशां ढूंढे जा रहे हैं…वे अप्रतिम हैं, अज्ञेय हैं….

  3. सचमुच हिन्दी में दूसरा अज्ञेय भी नहीं हो सकता….

  4. '' तुम सतत
    चिरंतन छिने जाते हुये
    क्षण का सुख हो —
    (इसी में उस सुख की अलौकिकता है )
    भाषा की पकड़ में से फिसली जाती हुई
    भावना का अर्थ —
    (वही तो सनातन है ):''

  5. Pingback: สเต็ปฟุตบอล

  6. Pingback: bachelorette boat rental miami

  7. Does your website have a contact page? I’m having
    a tough time locating it but, I’d like to shoot you an e-mail.
    I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing.
    Either way, great site and I look forward to seeing it
    grow over time.

  8. Hi there are using WordPress for your site platform? I’m new to the
    blog world but I’m trying to get started and set up my own.
    Do you require any html coding expertise to make
    your own blog? Any help would be really appreciated!

  9. Pingback: ozempic comprar sin receta, comprar ozempic online, ozempic comprar, comprar ozempic

  10. Pingback: Dnabet

  11. I have been surfing on-line more than three hours lately, but I
    by no means found any fascinating article like yours.

    It’s pretty worth enough for me. In my opinion, if all website owners and
    bloggers made just right content as you did, the web shall
    be a lot more helpful than ever before.

  12. After looking into a number of the blog posts on your site, I really like your way of blogging.
    I saved it to my bookmark site list and will be checking back soon. Please visit my
    website too and let me know what you think.

  13. Aw, this was a really nice post. Taking a few minutes and actual effort to generate a top notch article…
    but what can I say… I put things off a whole lot and never manage to get
    anything done.

  14. Hello, Neat post. There is a problem along with your site in internet explorer,
    might check this? IE still is the market leader and a big portion of other folks will pass over your great
    writing because of this problem.

  15. Spot on with this write-up, I actually believe this website needs far
    more attention. I’ll probably be back again to read more, thanks for the information!

  16. Hey just wanted to give you a quick heads up. The text in your
    content seem to be running off the screen in Opera.
    I’m not sure if this is a format issue or something to do with web
    browser compatibility but I thought I’d post to let
    you know. The design look great though! Hope you
    get the issue solved soon. Cheers

  17. I really love your blog.. Great colors & theme. Did you make this
    website yourself? Please reply back as I’m trying to
    create my own website and would love to learn where you got this from
    or exactly what the theme is named. Cheers!

  18. I was wondering if you ever thought of changing the page layout of your website?
    Its very well written; I love what youve got to say.
    But maybe you could a little more in the way of content so people could connect
    with it better. Youve got an awful lot of text for only having
    one or 2 images. Maybe you could space it out better?

  19. This is really interesting, You are a very skilled blogger.

    I have joined your feed and look forward to looking for extra of your magnificent post.
    Additionally, I’ve shared your site in my social networks

  20. Hi this is somewhat of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually
    code with HTML. I’m starting a blog soon but have
    no coding skills so I wanted to get guidance
    from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!

  21. Pingback: read more

Leave A Reply

Exit mobile version