जानकी पुल – A Bridge of World's Literature.

क़मर जलालाबादी
दिलनवाज़ जब फिल्म-गीतकारों पर लिखते हैं तो हमेशा कुछ नया जानने को मिलता है. इस बार उन्होंने हिंदी सिनेमा के कुछ ऐसे गीतकारों को याद किया है जिनको या तो हम भूल गए हैं या जिनके बारे में जानते ही नहीं हैं. पहले जब रेडियो का ज़माना था तो गीतों को सुनवाने से पहले उद्घोषक/उद्घोषिका गीत के साथ गीतकारों के नाम भी बताते थे. जिससे लोगों को उनके नाम याद रह जाते थे. अब तो लोग बिसरते जा रहे हैं. ऐसे में इस लेख के माध्यम से दिलनवाज़ ने उन गीतकारों तथा उनके लिखे गीतों को याद करने का बड़ा अच्छा काम किया है- जानकी पुल.
==================
 
 
हिन्दी फ़िल्मो मे गीतकारों की सेवाएं लेने का प्रचलन पहली सवाक फ़िल्म आलम-आरासे अस्तित्त्व मे आया, और आज यह परम्परासी बन गयी है.  आर्देशिर ईरानी ने अपने साहसिक उद्यम से भारतीय सिनेमा मे संगीतकारोंएव गीतकारों के लिए नए अवसर खोल दिए.  गीत-संगीत की यह परम्परा उस समय से आज तक बरकरार है एवं हर सुपरहिट गीत और फ़िल्म अल्बम से मज़बूत हो रही है.  फ़िल्म की पटकथा मे परिस्थितियों के प्रति पात्रों की काव्यात्मक अभिव्यक्तिको गीतों के माध्यम से विस्तार मिला.  इस तरह एक प्रकार से सिनेमामे गीत-संगीत गीतकारजैसे रचनाधर्मी व्यक्तित्व के श्रम का सुपरिणाम है.  उर्दु परिदृश्य से आए जानकारों का फ़िल्म गीत लेखन की ओर रुझान रहा ,एक समय मे यह चलन सा हो गया कि उर्दु से संबंध रखने वाले ही इस क्षेत्र मे कामयाब होते थे.  इस भाषा ने फ़िल्मो को अनेक गीतकार दिए, पर सभी उल्लेखनीय व महत्त्वपूर्ण गीतकार उर्दु से ही आए ऐसा नही है. प्रगतिशील विचारधारा रखने वाले हिन्दी के जानकार गीतकार भी बेहद सफ़ल रहे— कवि प्रदीप, भरत व्यास, नीरज ,योगेश, पंडित नरेन्द्र शर्मा के उदाहरण इसकी ज़िन्दा मिसाल है|(1)
गीतकार का सृजन धर्म कहानी,पात्र,परिस्थिति का निरीक्षण व सूक्ष्म निरीक्षण से प्रेरित होकर अभिव्यक्त होता है. कोई गीतकार किसी बात को कितनी दक्षतासे व्यक्त करेगा, यह पूर्णतया: उसकी व्यक्तिगत क्षमता पर निर्भर करता है.  सुंदर अभिव्यक्तियों से पूर्ण गीत किसी मामूली सी फ़िल्म संगीत को यादगार बना देता है. हिन्दी सिनेमा मे दर्जनो ऐसे उदाहरण हैं जहां गीत-संगीत तो सुपरहिटरहा किन्तु फ़िल्मो ने निराश किया, यह उदाहरण गीत-संगीत को प्रतिष्ठा प्रदान कर यह स्थापित करते हैं कि बेहतरीन संगीत कभी निराश नही करता. कोई सुपरहिट गीत सुनकर श्रोता फ़िल्म के बारे मे जानने को उन्मुख होते हैं, फ़िल्म प्रचारक भी भी इस बात को जानते हैं कि गीत दर्शकों को आकर्षित करेंगे. फ़िल्म प्रमोशन मे गीतों को महत्त्व मिला, विशेष कर रेडियो- टीवी मे फ़िल्म के गीतों के साथ उसकी मार्केटिंग की गयी. फ़िल्म वालों ने टीवी प्रमोशन मे गीत की प्रस्तुतिको गुणवत्तासे अधिक महत्त्व दे दिया, गानों मे फ़ूहडता छाने लगी फ़िर सब कुछ ठीक न हुआ. ऐसे हालात मे फ़िल्म-वालों को कल्याण की राह गुणवत्ता की शरण मे मिली, गीतकारों ने अपने कलम के जादु से गीत-संगीत का बेडा पार कर फ़िल्म संगीत मे लोगों की रुचि फ़िर से जगाई | गुलज़ार, जावेद अख्तर ने टीवी युग को चुनौती देकर श्रेष्ठ गीतों की रचना की, अपनी दूसरी पारियां शुरु कर आज भी मोर्चे पर कायम हैं| वह गुज़रा स्वर्णिम दौर फ़िर से जैसे महत्त्वपूर्ण हो गया, एक ऐसा समय जब शैलेन्द्र, शाहिर, मजरुह, हसरत, शकील बदायुनी, राज़ा मेंहदी अली खान, कैफ़ी आज़मी, नीरज, भरत व्यास, आनंद बक्शी ,गुलज़ार, योगेश के गीतों ने जन्म लिया. ये अनमोल गीत आज भी उतने ही लोकप्रिय और बीते समय की पहचान हैं.
 पुराने गीतों का जादु कल की तरह बरकरार है, आज भी हमें संगीत-प्रेमी मिल जाएंगे जिन्हे नए गाने से ज़्यादा वही गीत पसंद है.  आजकल के गाने ज़बान पर ज़रूर चढ जाते हैं लेकिन दिल पर गुज़रा ज़माना ही राज करता है.  क्या ऐसे गाने नही बन रहे जो दिल तक पहुंचे?  अगर ऐसा है तो फ़िल्म संगीत को पुनरुत्थानकी बेहद ज़रुरत है.  तकनीकी सुविधाओं के स्तर पर बात करे तो सन 80 के आस-पास बहुत से लोगो के पास टेप या कैसेट रिकार्डर जैसे आधुनिक उपकरण नही थे, वह रेडियो पर फ़िल्म गीत-संगीत का आनंद लेते थे. इसके पूर्व स्थिति इस जैसी भी नही थी, सन 50-60 मे रेडियो होना भी एक बडी बात थी.  यदि हम इस लम्बे अंतराल का जायज़ा ले तो पाएंगे कि हिन्दी संगीत का स्वर्णिमयुग रेडियो पर लोकप्रिय हुआ.  जिस संगीत को लोगो ने रेडियो पर सुनकर याद कर लिया हो वह कितना प्रभावी रहा होगा यह स्पष्ट है. फ़िल्म निर्माता को समय की नब्ज़ पहचान कर संगीत के प्रति कामचलाऊनज़रिया को हटा कर बेहतर संगीत को लाना होगा| गीतकार के व्यक्तित्व को रचनाकी आज़ादी देकर गीतो मे फ़िर से जान डाली जा सकती है.  जब उसके नज़रिए को स्पेसमिलेगा तो गाने दिल तक ज़रूर पहुंचेंगे, यादगार गीतो का स्वर्णिम दौर फ़िर से रचा जाएगा.  गुलज़ार ,जावेद अख्तर, प्रसून जोशी,अमिताभ भट्टाचार्य,स्वानंद किरकिरे जैसे गीतकारो ने इस दिशा मे सकारात्मक कार्य कर कुछ बेहद दिलकश गीतो की रचना की.
हिन्दी फ़िल्म संगीत ने बेहतरीन गीतकारों की एक परम्परा देकर संगीत-प्रेमियों को यादगार तोहफ़ा दिया ,आलम-आरा से चला गीतो का कारवां कुछ उतार-चढाव के साथ चलता रहा और आज के दिन तक जारी है.  संगीत मे गुज़रे ज़माने के फ़नकारो ने कुछ ऐसा कमाल किया कि वह सदा के लिए अमर बन गए. संगीत के सफ़र मे अनेक शख्शियतें आईं, पर हर किसी को याद नही किया जाता. कुछ फ़नकार ऐसे आए जिन्हे सिरे से भुला दिया गया, इन लोगो ने काम तो अच्छा किया पर श्रोता हिन्दी फ़िल्म संगीत ने बेहतरीन गीतकारों की एक परम्परा देकर संगीत-प्रेमियों को यादगार तोहफ़ा दिया ,आलम-आरा से चला गीतो का कारवां कुछ उतार-चढाव के साथ चलता रहा और आज के दिन तक जारी है. संगीत मे गुज़रे ज़माने के फ़नकारो ने कुछ ऐसा कमाल किया कि वह सदा के लिए अमर बन गए. संगीत के सफ़र मे अनेक शख्शियतें आईं, पर हर किसी को याद नही किया जाता. कुछ फ़नकार ऐसे आए जिन्हे सिरे से भुला दिया गया, इन लोगो ने काम तो अच्छा किया पर श्रोता इन्हे नाम से नही पहचानते. इन फ़नकारों मे ऐसे बहुत से गीतकारोका नाम लिया जा सकता है जिनके गाने आज भी सुने जाते हैं पर स्वयंइन्हे भूला सा दिया गया और विमर्श का विषय नही बन सके| गीतकार कमर जलालाबादी, भरत व्यास, हसन कमाल, एस एच बिहारी, शहरयार ,असद भोपाली, पंडित नरेन्द्र शर्मा ,गौहर कानपुरी, पुरुषोत्तम पंकज ,शेवान रिज़वी ,अभिलाष, सरस्वती कु दीपक ,रमेश शास्त्री, बशर नवाज और खुमार बाराबंकवी जैसी शख्शियतें विमर्श का विषय नही हैं | इन गीतकारों फ़िल्म संगीत को एक से बढकर एक गीतो की सौगात दी हैं, संगीत का स्वर्णिम दौर इनके उल्लेख के बगैर अधुरा सा लगता है |

गीतकार कमर जलालाबादी ने अपने सिने कैरियर मे बहुत सुंदर गीतो की रचना की –- ‘दोनो ने किया था प्यार मगर’(महुआ) ‘हावडा ब्रिज’ का ‘आईए मेहरबान’(हावडा ब्रिज), मैं तो एक ख्वाब हूं (हिमालय की गोद मे) जैसे हिट गीत लिखे| हिन्दी से फ़िल्म मे आए भरत व्यास के गीतो मे हिन्दी कविताई का प्रयोग देखा गया ‘यह कौन चित्रकार है’( बूंद जो मोती बन गई), ‘ज्योत से ज्योत जगाते चलो’(संत ज्ञानेश्वर), ‘आ लौट के आजा मेरे मीत’(रानी रुपमती) जैसे लोकप्रिय गीतो के रचनाकार भरत व्यास पर कम लिखा गया है | शायर-गीतकार हसन कमाल को ‘निकाह’ के दिलकश गीतों के लिए याद किया जाता है ,पर उनके ‘ऐतबार’ और ‘आज की आवाज़’ के लिए लिखे गीत भी कमतर नही हैं | हसन कमाल को फ़िल्म ‘आज की आवाज़’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड भी मिला | इसी तरह गुज़रे ज़माने के एस एच बिहारी (शमसुल हुदा बिहारी) का नाम विमर्श से दूर है, संगीतकार ओ पी नैयर- एस एच बिहारी-आशा भोसले की टीम ने यादगार गीत दिए | शमसुल हुदा के गीत:—कजरा मोहब्बत वाला (किस्मत),ज़रा हौले-हौले चलो मेरे बालमा (सावन की घटा) बेहद लोकप्रिय हैं | शमसुल हुदा की तरह बीते दौर के ही पंडित नरेन्द्र शर्मा भी विमर्श से दूर हैं, गीतों से हिन्दी कविताई को प्रतिष्ठत करने वाले नरेन्द्र जी का गीत ‘यशोमती मैय्या से पूछे नंदलाला’ (सत्यम,शिवम,सुंदरम) भक्ति गीतों मे आज भी लोकप्रिय है, पर गीत के पीछे खडे व्यक्तित्व को भूला सा दिया |मशहूर शायर शहरयार के फ़िल्म गीतकार पक्ष को बहुत कम लोग जानते हैं, मुज़फ़्फ़र अली की ‘उमरावजान’ के लिए गीत लिख कर शहरयार ने ‘गीत’ लिखना बंद कर दिया | कहा जाता है कि उन्होने ‘अर्जुमंद’ के लिए भी गीत लिखे, अफ़सोस फ़िल्म ‘रिलीज़’ न हो सकी | शहरयार के समान शेवान रिज़वी और बशर नवाज़ ने सीमित गाने लिखे, पर इनका फ़न काबिले तारीफ़ था| गीतकार बशर नवाज़ का ‘करोगे याद तो हर बात याद आएगी’ (बाज़ार) और शेवान रिज़वी का ‘दिल की आवाज़ भी सुन’ (हमशाया) जैसे गाने याद आते हैं | रमेश शास्त्री,पुरुषोत्तम पंकज,सरस्वती कु दीपक ,अभिलाष,गौहर कानपुरी और खुमार बाराबंकवी जैसे गीतकारों के बारे मे संगीत-प्रेमी ‘अनजान’ से हैं, इन कलम के जादुगरों ने हांलाकि कुछ ही गीत लिखे पर सुनने लायक लिखे :—‘हवा मे उडता जाए मोरा लाल दुपट्टा मलमल का’ (रमेश शास्त्री)‘ चांद जैसे मुखडे पर बिंदिया सितारा’(पुरूषोत्तम पंकज), तुम्हे गीतों मे ढालूंगा, सावन को आने दो (गौहर कानपुरी), ‘माटी कहे कुम्हार से’(सरस्वती कु दीपक), ’इतनी शक्ति हमे देना दाता’ (अभिलाष),’साज़ हो तुम आवाज़ हूं मै’(खुमार बाराबंकवी) और बहुत से ऐसे फ़नकार जो संगीत की महफ़िल से दूर गुमनामी का जीवन जी रहे हैं |

कमर जलालाबादी फ़िल्म: चंगेज़ खान

गीत: मोहब्बत ज़िन्दा रहती है, मर नही सकती

 फ़िल्म : महुआ गीत: दोनो ने किया था प्य्रार मगर

 फ़िल्म: हम कहां जा रहें रफ़्ता-रफ़्ता वह हमारे दिल के मेहमान

 फ़िल्म: हिमालय की गोद मे गीत: मै तो एक ख्वाब हूं फ़िल्म: हावडा ब्रिज

गीत: आइए मेहरबान फ़िल्म: हावडा ब्रिज़ गीत: मेरा नाम चिन-चिन

 फ़िल्म: फ़ागुन गीत: एक परदेशी मेरा दिल ले गया फ़िल्म: छलिया गीत: डम-डम डिगा-डिगा, मौसम भीगा-भीगा फ़िल्म: ज़मींदार गीत: दुनिया मे गरीबों को आराम नही मिलता फ़िल्म: प्यासे पंछी

गीत:प्यासे पंछी नील गगन मे गीत मिलन के गाए

 भरत व्यास

 फ़िल्म: बूंद जो बन गई मोती

गीत: यह कौन चित्रकार है

 फ़िल्म: दो आंखे बारह हांथ

गीत: अए मालिक तेरे बंदे हम फ़िल्म: नवरंग गीत: आधा है चन्द्रमा, रात आधी

 फ़िल्म: संत ज्ञानेश्वर

गीत: ज्योत से ज्योत जगाते चलो फ़िल्म: रानी रुपमती

गीत: आ लौट के आजा मेरे मीत,तुझे मेरे गीत बुलाते

हसन कमाल फ़िल्म: निकाह गीत: दिल के अरमान आंसुओ मे

 फ़िल्म: निकाह गीत: बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी फ़िल्म : निकाह गीत: फ़िज़ा भी है जवां-जवां फ़िल्म: निकाह गीत: दिल की यह आरज़ू

 फ़िल्म: ऐतबार

गीत: किसी नज़र को तेरा इंतज़ार फ़िल्म: आज़ की आवाज़गीत: आज की आवाज़

 एस एच बिहारी (शमसुल हुदा बिहारी)

फ़िल्म: सावन की घटा

गीत: ज़रा हौले- हौले चलो मेरे बालमा

 फ़िल्म: किस्मत asad गीत: कजरा मोहब्बत वाला

 फ़िल्म: एक मुसाफ़िर, एक हसीना गीत: बहुत शुक्रिया, बडी मेहरबानी मेरी ज़िंदगी मे हुजूर आप आए फ़िल्म: कश्मीर की कली गीत: तारीफ़ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हे बनाया फ़िल्म: प्यार झुकता नहीगीत: तुमसे मिलकर ना जाने क्युं

 फ़िल्म: प्यार झुकता नही

गीत: तुम्हे अपना साथी बनाने से पहले फ़िल्म: जवाब हम देंगेगीत: हैरान हूं मै आपकी जुल्फ़ों को देखकर

शहरयार फ़िल्म: उमराव जान गीत: दिल चीज़ है क्या गीत: इन आंखों की मस्ती के

 असद भोपाली फ़िल्म: एक नारी दो रुपगीत: दिल का सूना साज़ तराना ढुंढेगा फ़िल्म: पारसमणिगीत: वो जब याद आए, बहुत याद आए

फ़िल्म: टावर हाऊसगीत: अए मेरे नादान दिल तू गम से ना घबराना

पंडित नरेन्द्र शर्मा फ़िल्म: भाभी की चुडियां गीत: ज्योती कलश छलके, श्यामल छ्वी झलके

फ़िल्म: सत्यम शिवम सुंदरम

गीत: यशोमती मैया से बोले नंदलाला

गौहर कानपुरी

फ़िल्म: सावन को आने दो

गीत: तुम्हे गीतों मे ढालूंगा,सावन को आने दो

 पुरुषोत्तम पंकज

 फ़िल्म: सावन को आने दो गीत: चांद जैसे मुखडे पर बिंदिया सितारा

 रमेश शास्त्री

फ़िल्म: बरसात गीत: हवा मे उडता जाए मोरा लाल दुपट्टा मलमल का

शेवान रिज़वी

 फ़िल्म: हमसाया गीत: दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे ना जा

 बशर नवाज़ फ़िल्म: बाज़ार गीत: करोगे याद तो हर बात याद आएगी

सरस्वती कुमार दीपक  फ़िल्म: अधिकार गीत: माटी कहे कुम्हार से…माटी मे मिल जाना है

खुमार बाराबंकवी

फ़िल्म : शाहजहांगीत: अए दिल-ए-बेकरार झूम कोई आया है

फ़िल्म: साज़ और आवाज़ गीत: साज़ हो तुम,आवाज़ हूं मै

===============

दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें

https://t.me/jankipul

Share.

6 Comments

  1. Pingback: facts about molly drug,

  2. Pingback: Fysio Dinxperlo

  3. Pingback: https://www.advantageja.eu/supplements/phenq-reviews-know-ingredients-pros/

  4. Pingback: 웹툰 다시보기

Leave A Reply

Exit mobile version