विषय: ‘माया: द सेंस ऑफ वेल्थ’ इवेंट का सफल आयोजन नई दिल्ली, 23 सितंबर 2024: WICCI दिल्ली YCEC की अध्यक्ष अकार्षिका शर्मा, LXME की सीईओ प्रीति राठी गुप्ता, और अनन्या फाउंडेशन की सीईओ डॉ. अर्चना सिंह की उपस्थिति में ‘माया: द सेंस ऑफ वेल्थ’ इवेंट का कल सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में 500 से अधिक कामकाजी महिलाओं ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना था।
इस आयोजन में LXME की ओर से वित्तीय स्वतंत्रता पर केंद्रित एक पॉलिसी बूट कैंप का आयोजन किया गया, जहां विशेषज्ञों ने महिलाओं को निवेश, बजट प्रबंधन, टैक्स प्लानिंग और बचत की महत्वपूर्ण तकनीकों से परिचित कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अकार्षिका शर्मा ने कहा, “यह इवेंट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में योगदान करेगा।” प्रीति राठी गुप्ता ने इस दौरान महिलाओं को सही वित्तीय निर्णय लेने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के गुर सिखाए। डॉ. अर्चना सिंह ने महिलाओं के आर्थिक अधिकारों और वित्तीय जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
1. वित्तीय साक्षरता: महिलाओं को निवेश, बजट, और वित्तीय प्रबंधन की तकनीकों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
2. व्यक्तिगत सलाह: विशेषज्ञों ने महिलाओं को उनकी वित्तीय योजनाओं पर व्यक्तिगत सलाह दी।
3. नेटवर्किंग अवसर: महिलाओं को एक-दूसरे के साथ विचार-विमर्श और अनुभव साझा करने का मौका मिला।
यह इवेंट WICCI दिल्ली और LXME के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ, जिसे प्रतिभागियों ने अत्यधिक सराहा।