युवा लेखक प्रचंड प्रवीर को हम ‘अल्पाहारी गृहत्यागी’ के प्रतिभाशाली उपन्यासकार के रूप में जानते हैं. लेकिन कविताओं की भी न केवल वे गहरी समझ रखते हैं बल्कि अच्छी कविताएँ लिखते भी हैं. एक तरह का लिरिसिज्म है उनमें जो समकालीन कविता में मिसिंग है. चार कविताएँ- जानकी पुल.
पीपल का पत्ता,
काला कुकुरमुत्ता,
निशा, जायेंगे हम
गाड़ी से कलकत्ता
आसिन की बरखा,
कातिक में बरसा,
निशा, आओगी तुम?
पूना से कलकत्ता
आरती की थाली,
चंदन और रोली,
निशा, देखोगी तुम?
पूजा में कलकत्ता
छोटा सा बच्चा
खट्टा आम कच्चा,
निशा, तुमको ढूँढेगा
सारा शहर कलकत्ता
छोटी सी मोमबत्ती,
केवड़े की अगरबत्ती,
निशा, तुम आओगी
महकेगा पूरा कलकत्ता
बादल का टुकड़ा
हवा से झगड़ा
निशा, भूलेंगे सब
इतना बड़ा कलकत्ता
दुलहिन का बियाह,
बाराती सफेद सियाह,
निशा, कैसा होगा
आँसू भरा कलकत्ता
प्राची की रश्मि,
चन्दा और तारे,
निशा, जब जाओगी
उनींदा होगा कलकत्ता
किस्सों की रानी
आँखों में पानी
निशा, भूल जाना
खोया हुआ कलकत्ता
अनार का दाना,
खायेगा एक मुन्ना,
निशा, ताली बजायेगा
पागल सा कलकत्ता!
मद्धम सा सूरज,
पारो,
कब चलोगी दिल्ली
दिल्ली की हलचल,
घड़ी की टिकटिक
पारो,
कब लगाओगी बिंदिया
बाजार की रौनक,
कब पहनोगी झुमका
गुड़िया की पायल,
बारिश का आँचल,
छत पर बादल,
कब लगाओगी काजल?
तुम गयी पटना
पेंगुइन का पराठा,
तुम बनोगी दुल्हन
मेरी मित्र मेरी निंदक
आशुकवि, शुभचिंतक
मेरी शत्रु मेरी सखा
वेरोनिका,
भूली सी कथा
मैं भीषण विष का गागर
कठोर पाषाण सा भीतर
वह अमृतमयी शीतल
वेरोनिका,
निष्ठुर पर कोमल
मैं शब्दों में उलझाता
किसी गुत्थी को सुलझाता,
स्मित हासित प्रतिपल
वेरोनिका,
प्रगल्भा किंतु चंचल
अभिमान की संज्ञा पर,
अज्ञान और प्रज्ञा पर
संध्या निशा दोपहर
वेरोनिका,
उपहास करती यायावर
गरल ताल का उद्धार
शब्द बाण का प्रहार
सहमति का प्रयास
वेरोनिका, हुआ
अहंकार का न्यास
मैं शेषनाग के ज्वाल में,
अनंत में और पाताल में,
प्रिय के विनाश में
वेरोनिका, बचो
कि मैं सबके सर्वनाश में
प्रलय के विहान पर,
नूतन विश्व के निर्माण पर,
मुझे किंचित बिसराती
वेरोनिका,
मेरी मित्र मेरी सखा
सुदूर किले के प्रासाद में,
आमोद में, विषाद में
रश्मि पुँज सी प्रखर
वेरोनिका,
निर्विघ्न, सहज, सुंदर!
================
दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें
14 Comments
ज़िंदगी मैं यह सब कभी मत छोड़ना… हमारे लिए और अपने लिए 🙂 . Poetry, रोटी, कपडा और मकान से पहले थी और पहले रहेगी …
There is a certain sense of belonging that one feels…a connect…creates a canvas full of imagination.
सावन की फुहार भादो के अ़ंधियार,भीगो दिया सारा कपड़-लत्ता ,कैसे जाउँ कलकत्त्ता ?
mithi runjhun kavitayen.
wakai
wakai
Yeah true..! 🙂
Very simple yet very intriguing lyrics… read the poem many times….. 🙂
बरसात के बाद खुशनुमा मौसम और ये कविताएँ एकदम ताजगी भर देती है,सभी कविताओं में नयेपन के साथ पुराना स्वाद !!! बधाई…. जानकीपुल का आभार
awesome lines….Hindi needs fresh quality poems like these ones…
amazing poems .. shabd sach me ek lyricism ka effect daalte hai
badhayi praveer ko
Pingback: Residual income
Pingback: hop over to this web-site
Le courrier électronique n’est pas sûr et il peut y avoir des maillons faibles dans le processus d’envoi, de transmission et de réception des courriers électroniques. Si les failles sont exploitées, le compte peut être facilement piraté.