#kahani140 प्रतियोगिता के विजेताओं की कहानियां हम एक-एक करके पेश करेंगे. जितने कहानीकारों ने ट्विटर कहानी की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सबकी अपनी अलग शैली थी. २७ जनवरी के विजेता सत्यानन्द निरुपम की कहानियों को ही लीजिए. इनकी आंचलिकता इन्हें विशिष्ट बनाती है- जानकी पुल.
=====================================================================
माँ जवाब पाए बिना भी चिट्ठियाँ भेजती जातीँ, मैँ उनको पढ़े बगैर दराज मेँ रखता जाता. सवाल वही थे, मेरे पास कहने को कुछ न था. #kahani140
—————————————————————————
लड़का शादी मेँ दहेज नहीँ चाहता! ठीक से पता करो, खानदान मेँ जरुर कोई ऎब है. #kahani140
—————–
काका ने कहा- देख रहे हो, महतो की बिटिया साइकिल दौड़ाती स्कूल भाग रही है और अपने बबुआ चादर तान कर सो रहे हैँ! #kahani140
———————————————————-
दीना सिँह चीख रहे हैँ- बेटा मेरा बिगड़ रहा है, मैँ संभालूँ या नहीँ, गाँव वालोँ को क्या मतलब! बुधनी रो रही है.
#kahani140
#kahani140
——————-
पत्नी- काम के समय भागनारायण, खाने के समय नमोनारायण! पति- तुमने क्या बात कही है, वाह, वाह! सब्जी जरा और देना.
#kahani14
#kahani14
—————-
घर के पीछे वाले कुएँ को मिट्टी से पाट दिया गया! क्योँ, जरुरत क्या थी?…तो रखकर ही क्या करना था कुएँ का, भैया? आप पानी पीते?
#kahani140
#kahani140
—————–
तुम मेरी कमर मेँ हाथ डाल कर नहीँ चलते! हाँ. क्योँ? क्या प्यार मेँ इजहार की नौटंकी जरुरी है? लेकिन वर्जित भी तो नहीँ!
#kahani140
#kahani140
—————–
बेटा, रोज फोन पर कहते हो- माँ, अपना खयाल रखना.कभी बता भी दो कि बुढ़ापे मेँ अकेला आदमी अपना खयाल कैसे रखता है. मैँ अनपढ़ हूँ न!
#kahani140
——————
गाँव में नौजवान लोग इतना जोरशोर से चंदा वसूल रहा है, अष्टयाम के लिए! जेबखर्च की जरुरत भी तो धार्मिक बना देती है भाई.
#kahani140
#kahani140
——————
गाँव में नौजवान लोग इतना जोरशोर से चंदा वसूल रहा है, अष्टयाम के लिए! जेबखर्च की जरुरत भी तो धार्मिक बना देती है भाई.
#kahani140
—————–
बाबूजी सुबक सुबक कर मां से कह रहे थे- पढ़ाना तो उलटा महंगा पड़ गया बेटी को. लायक वर का तो दहेज बहुते ज्यादा है! मैं चुप खड़ी थी. #kahani140
————————————————————————
तुम राह चलते बच्चों से खेलना छोड़ दो. क्यों, बच्चों से खेलने में बुरा क्या है? कुछ नहीं, लेकिन उनके मां-बाप सहम जाते हैं.
#kahani140
#kahani140
—————-
उसने हाथ पर हाथ रखा, नजर में नजर रख दी. आँखों से बूंदे गिरने लगीं, दिल उफनने लगा. दुख का पहाड़ नमक की तरह गलता रहा देर तक. #kahani140
—————————————————————————–
पापा कलम भेंट करते, हर जन्मदिन पर. बेटे ने जब लिखना शुरू किया, पापा नहीं बचे पढ़ने के लिए. बेटे की कलम में दिलचस्पी नहीं रही. #kahani140
——————————————————————–
तुमको पता चला रे, मेरी बीवी जींस पहनने लगी है. ठीक तो है, नार्मल लो न! गाँव वाले न यहाँ बहुत रहते हैं रे, लछमियेनगर में. #kahani140
——————————————————
झोर का पुल अंग्रेजोँ ने बनवाया था, टनाटन खड़ा है. पटना वाले गांधी सेतु का हाल देखो जरा, सुराज मेँ बना है!
#kahani140
#kahani140
—————–
कभी मिलते हैँ. हाँ हाँ, मिलते हैँ न. हम कहते सुनते रहे एक दूसरे से, मिलना अभी बाकी है. कहते हैँ, दिल्ली ऎसे ही मिलवाती है.
——————————————
8 Comments
दिल्ली वाली कहानी बहुत बढ़िया लगी।
अद्भुद। साधु-साधु।ये स्टाईल तो गजब है। लेखक को आज कुछ और जान गया…!
ise kahaniyan 140 kahna chahiye ya nahi, yah tay karna hoga. jo rachnayen aai hain kya unhen kahaniyan kah sakten hain? yadi han to kahani ki nai paribhasha kya hogi? jankipul nai paribhasha bataye
लच्छमिएनगर वाली कहानी मुझे लंबे समय तक याद रहेगी जैसे रेणु की लाल पान की बेगम अब भी पंक्ति-दर-पंक्ति याद है. प्रतियोगिता खत्म हो गई है लेकिन इसे लगातार लिखकर विकसित करने की जरुरत है.
This comment has been removed by the author.
Pingback: Photovoltaik Montageschienen
Pingback: ks
very informative articles or reviews at this time.