महेश वर्मा की ताजा कविताएँ यहाँ प्रस्तुत हैं. हिंदी के इस शानदार कवि की कविताओं से अपनी तो संवेदना का तार जुड़ गया. पढ़कर देखिये कहीं न कहीं आपका भी जुड़ेगा- प्रभात रंजन ==========================================================पिता बारिश में आएंगेरात में जब बारिश हो रही होगी वे आएंगेटार्च से छप्पर के टपकने की जगहों को देखेगें औरअपनी छड़ी से खपरैल को हिलाकर थोड़ी देर कोटपकना रोक देंगेओरी से गिरते पानी के नीचे बर्तन रखने को हम अपने बचपन में दौड़ पड़ेंगेपुराना घर तोड़कर लेकिन पक्की छत बनाई जा चुकी हमारे बच्चे खपरैल की बनावट भूल जायेंगेपिता को मालूम होगी एक एक शहतीर की उम्रवे चुपचाप…
Author: admin
महेश वर्मा की ताजा कविताएँ यहाँ प्रस्तुत हैं. हिंदी के इस शानदार कवि की कविताओं से अपनी तो संवेदना का तार जुड़ गया. पढ़कर देखिये कहीं न कहीं आपका भी जुड़ेगा- प्रभात रंजन ==========================================================पिता बारिश में आएंगेरात में जब बारिश हो रही होगी वे आएंगेटार्च से छप्पर के टपकने की जगहों को देखेगें औरअपनी छड़ी से खपरैल को हिलाकर थोड़ी देर कोटपकना रोक देंगेओरी से गिरते पानी के नीचे बर्तन रखने को हम अपने बचपन में दौड़ पड़ेंगेपुराना घर तोड़कर लेकिन पक्की छत बनाई जा चुकी हमारे बच्चे खपरैल की बनावट भूल जायेंगेपिता को मालूम होगी एक एक शहतीर की उम्रवे चुपचाप…
कुमार अनुपम की कविताएँ समकालीन कविता में अपना एक अलग स्पेस रचती है- \’अपने समय की शर्ट में एक्स्ट्रा बटन की तरह\’. हिंदी कविताओं की अनेक धाराओं के स्वर उनकी कविताओं में दिखाई देते हैं जो उनकी एक अलग आवाज बनाते हैं. यहं उनकी कुछ कविताएँ- जानकी पुल.=============================================================अशीर्षक बेहया उदासी मेरी नागरिकता की रखैल मुझसे बेसाख्ता मज़ाक करती है मुझे घिन आती है और यह छद्म है मुझे दया आती है और यह परोपकार का भ्रम मुझे नशा है आदमी होने का यही पश्चात्ताप अपने समय का ज़ाहिर खिलवाड़ हूँ आइस-पाइस, एक्ख्खट-दुख्खट, पोशम्पा और खो-खो मुझे ढूँढना आसान नहीं मेरे लिए…
कुमार अनुपम की कविताएँ समकालीन कविता में अपना एक अलग स्पेस रचती है- \’अपने समय की शर्ट में एक्स्ट्रा बटन की तरह\’. हिंदी कविताओं की अनेक धाराओं के स्वर उनकी कविताओं में दिखाई देते हैं जो उनकी एक अलग आवाज बनाते हैं. यहं उनकी कुछ कविताएँ- जानकी पुल.=============================================================अशीर्षक बेहया उदासी मेरी नागरिकता की रखैल मुझसे बेसाख्ता मज़ाक करती है मुझे घिन आती है और यह छद्म है मुझे दया आती है और यह परोपकार का भ्रम मुझे नशा है आदमी होने का यही पश्चात्ताप अपने समय का ज़ाहिर खिलवाड़ हूँ आइस-पाइस, एक्ख्खट-दुख्खट, पोशम्पा और खो-खो मुझे ढूँढना आसान नहीं मेरे लिए…
दूरदर्शन की नई पहल है ‘दृश्यांतर’. \’मीडिया, साहित्य,संस्कृति और विचार\’ पर एकाग्र इस पत्रिका का प्रवेशांक आया है. जिसमें सबसे उल्लेखनीय है श्याम बेनेगल से त्रिपुरारी शरण से बातचीत. ‘मोहल्ला अस्सी वाया पिंजर’ में सिनेमा के अपने अनुभवों पर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अच्छा संस्मरणात्मक लेख लिखा है. यतीन्द्र मिश्र लोकप्रिय सिनेमा पर ऐसी लिखते हैं जैसे कोई गंभीर विमर्श कर रहे हों और उनसे पहले किसी ने वैसा लिखा ही न हो. ‘अनारकली’ फिल्म और संगीतकार सी. रामचंद्र पर उनका लेख कुछ इसी तरह का है. यतीन्द्र ने \’गिरिजा\’ के बाद बहुत संभावनाएं जगाई थी, लगता है उनके लेखन की…
दूरदर्शन की नई पहल है ‘दृश्यांतर’. \’मीडिया, साहित्य,संस्कृति और विचार\’ पर एकाग्र इस पत्रिका का प्रवेशांक आया है. जिसमें सबसे उल्लेखनीय है श्याम बेनेगल से त्रिपुरारी शरण से बातचीत. ‘मोहल्ला अस्सी वाया पिंजर’ में सिनेमा के अपने अनुभवों पर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अच्छा संस्मरणात्मक लेख लिखा है. यतीन्द्र मिश्र लोकप्रिय सिनेमा पर ऐसी लिखते हैं जैसे कोई गंभीर विमर्श कर रहे हों और उनसे पहले किसी ने वैसा लिखा ही न हो. ‘अनारकली’ फिल्म और संगीतकार सी. रामचंद्र पर उनका लेख कुछ इसी तरह का है. यतीन्द्र ने \’गिरिजा\’ के बाद बहुत संभावनाएं जगाई थी, लगता है उनके लेखन की…
दुर्गा के बहाने कुछ कविताएँ लिखी हैं युवा कवयित्री विपिन चौधरी ने. एक अलग भावबोध, समकालीन दृष्टि के साथ. कुछ पढ़ी जाने वाली कविताएँ- जानकी पुल.==================================1 एक युग में ब्रह्मा, विष्णु, शिव थमाते है तुम्हारे अठारह हाथों में अस्त्र शस्त्र राक्षस वध की अपूर्व सफलता के लिये सौंपते हैं शेर की नायाब सवारी कलयुग में पुरुष थमाते हैस्त्री के दोनों हाथों में अठारह तरह के दुःख स्त्री, क्या तुम दुःख को तेज़ हथियार बना किसी लिजलिजे सीने में नश्तर की तरह उतार सकती हो इस वक़्त तुम्हें इसकी ही जरुरत है 2 अपने काम को अंजाम देने के लिये दुर्गा अपना एक-एक सिंगार उतार साक्षात् चंडी बनती है ठीक वैसे ही एक समय के बाद सोलह सिंगार में लिपटी स्त्री को किसी दूसरे वक़्त रणचंडी बनने की जरुरत भी पड़ सकती है 3 बेतरह…
दुर्गा के बहाने कुछ कविताएँ लिखी हैं युवा कवयित्री विपिन चौधरी ने. एक अलग भावबोध, समकालीन दृष्टि के साथ. कुछ पढ़ी जाने वाली कविताएँ- जानकी पुल.==================================1 एक युग में ब्रह्मा, विष्णु, शिव थमाते है तुम्हारे अठारह हाथों में अस्त्र शस्त्र राक्षस वध की अपूर्व सफलता के लिये सौंपते हैं शेर की नायाब सवारी कलयुग में पुरुष थमाते हैस्त्री के दोनों हाथों में अठारह तरह के दुःख स्त्री, क्या तुम दुःख को तेज़ हथियार बना किसी लिजलिजे सीने में नश्तर की तरह उतार सकती हो इस वक़्त तुम्हें इसकी ही जरुरत है 2 अपने काम को अंजाम देने के लिये दुर्गा अपना एक-एक सिंगार उतार साक्षात् चंडी बनती है ठीक वैसे ही एक समय के बाद सोलह सिंगार में लिपटी स्त्री को किसी दूसरे वक़्त रणचंडी बनने की जरुरत भी पड़ सकती है 3 बेतरह…